punjabi-wedding-songs

list of sangeet songs for bride

घर में शादी हो और लाउडस्पीकर पर शादी वाले गीत न बजे ऐसा हो ही नहीं सकता। आप भी अगर परेशान है ऐसी प्ले लिस्ट बनाने को लेकर तो आज इस लेख में हम सबसे लोकप्रिय गीतों को आप तक लेकर आए है जो शादी के धमाल को दुगुना कर देंगे। जो शादी में आए हर मेहमान को नाचने पर मजबूर कर देंगे।

बेस्ट सोलो सॉन्ग - solo dance performance on hindi songs female

यह सॉन्ग शादी में किसी भी समय चलाए जा सकते है। अर्थात जब भी लगे की शादी का माहोल कुछ खाली खाली सा है यह गीत हल्की आवाज में बजाए जा सकते है। जैसे रिसेप्शन के समय भी इन्हे बजाया जा सकता है।



  • नाच दे ने सारे – बार बार देखो
  • राधा- जब हैरी मेट सेजल
  • तेरे वास्ते मेरा इश्क सूफियाना- द डर्टी पिक्चर
  • गुलाबो जरा इत्र गिरा दो – शानदार
  • ये इश्क हाए – जब वे मेट
  • राधा नाचेगी – तेवर
  • अम्बर सरिया – फुकरे
  • नैना – खूबसूरत
  • ये मोह मोह के धागे – दम लगा के हईशा
  • बहारा बहारा – आई हेट लव स्टोरी
  • तू ही तू हर जगह – किक
  • ये दीवानी मस्तानी हो गई – बाजी राव मस्तानी

डीजे सॉन्ग - dance songs for sangeet

डीजे पर बजने वाले सॉन्ग ऐसे होने चाहिए जिसे सुन कर हर किसी के नाचने का मन करें और पैर खुद ब खुद थिरकने लगे। जिसे हाई वॉल्यूम पर बजाने पर तगड़ा बेस मिले।






  • दिल का टेलीफोन – ड्रीम गर्ल
  • कोका – खानदानी सफाखाना
  • घुँघरू टूट गए – वार
  • प्रॉपर पटोला – नमस्ते इंग्लेंड
  • दिल चोरी साड्डा हो गया – सोनू के टीटू की स्वीटी
  • लड़की ब्यूटीफूल कर गई चुल – कपूर एंड संस
  • हाई हिल्स दे नचे तो तू बड़ी जचे- की एंड का
  • एक हो गए हम और तुम – ओके जानु
  • चौगाड़ा तारा – लव यात्री
  • काला चश्मा- बार बार देखो
  • अभी तो पार्टी शुरू हुई है- ख़ूबसूरत

रोमांटिक सॉन्ग - sangeet songs for bride and groom

अब बारी आती है जब दूल्हा और दुल्हन साथ में डांस करें। तब ऐसे सॉन्ग की जरूरत होती है जो रोमांटिक हो। यहाँ पर ज्यादा बेस वाले सॉन्ग की बजाय शांत सॉन्ग होने चाहिए जिस पर आसानी से कपल डांस किया जा सके।




  • तेरे बिन नहीं लगदा – सिंबा
  • गजब का है यह दिन – दिल जंगली
  • दिल दीयां गल्लां नाल नाल बै के – टाइगर जिंदा है
  • इन्ना सोना क्यूँ रब ने बनाया – ओके जानु
  • कुछ तो है तुझ से राबता – एजेंट विनोद
  • मैं तेनु समझावां की – हम्पटी शर्मा की दुल्हनियाँ
  • तुझे सोचता हूँ में शामों सुबह – जन्नत
  • नैनो की जो बात नैना जाने रे
  • दो दिल मिल रहे है- परदेश
  • जीने लगा हूँ, पहले से ज़्यादा – रम्या वस्ताव्या
  • एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा – 1942 एक लव स्टोरी
  • मुस्कुराने की वजह तुम हो – सिटी लाइट

एंट्री सॉन्ग - bollywood wedding songs for entry

दुल्हन की एंट्री बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होती है और यह शादी का बहुत ही महत्वपूर्ण पल होता है जब सजी धजी दुल्हन सब के सामने आती है तो सब की नजरे उस पर होती है ऐसे में उसकी एंट्री को और ज्यादा यादगार बनाने के लिए एंट्री सॉन्ग भी शानदार होना चाहिए।

  • आफ़रीन आफ़रीन – कोक स्टूडियो
  • लाड़ली – ए आर रहमान
  • तूने मारी एंट्री और दिल में बजी घंटिया – गुंडे
  • मुड़ के न देखो दिलबरों – राजी
  • हीर – जब तक है जान
[amazon box="B07CQ8FL7V,B07K5YRWDS,B077T6BJ7G,B077Q6ML95" grid="3"]
Previous Post
Ladies Sangeet Songs
Hindi

ढोलक पर के बन्ना गीत Lyrics – पारंपरिक शादी गीतों की धुन

Next Post
wedding photo booth props
Hindi

7 Best Wedding Photo Booth Props For 2025 Weddings

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!