Akshara Wedding Song

Akshara Wedding Song

तर्ज: प्यार मिल जाए पिया का …

प्यार मिल जाए पिया का प्यार मिल जाये
हाँ ऐसा प्यार मिल जाए …

 

– 1 –

प्यार मिल जाए पिया का प्यार मिल जाये
हाँ ऐसा प्यार मिल जाए
गोरी शंकर जी के जैसी जोड़ी बन जाए
हाँ ऐसी जोड़ी बन जाए
तोड़े से ना टूटे छोड़े से ना छुटे
ऐसे बांध जाएँ ऐसे बांध जाएँ
प्रीत हो जाए अमर ये, रीत हो जाए
प्रीत की रीत हो जाए

– 2 –

रंग में रंग जाए सिंदूरी रंग में रंग जाए
हो हम भी ऐसे रंग जाए
गोरी मैया जैसे रंगी है शिव जी के रंग में
हाँ हम भी ऐसे रंग जाए
हमने जो सपने बुने है, आखों में जो सजे हैं
पूरे हो जाए…. पूरे हो जाए
जन्मो जन्मों तक पिया का साथ मिल जाए
पिया का साथ मिल जाए

– 3 –

प्रीत साजन की इस जग में सबसे प्यारी है
ये जग में सबसे न्यारी है
सजना के प्यार बिना कैसे कटे दिन रैन
बिताना पल पल भारी है
हमको ऐसा वर दो, मुराद पूरी करदो
जो हमारी है जो हमारी है
प्रीत कम ना हो सजन की गोरी शंकर सी
प्राथना यही हमारी है

प्यार मिल जाए पिया का प्यार मिल जाये
हाँ ऐसा प्यार मिल जाए …

[amazon box="B07CQ8FL7V,B07K5YRWDS,B077T6BJ7G,B077Q6ML95" grid="3"]
Tags: ,
 
Next Post
मैरिज एनिवर्सरी पर क्या गिफ्ट दे
Hindi Marriage Tips

पति के लिए सबसे अच्छा रोमांटिक उपहार, पति के लिए सालगिरह उपहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!