wedding card design

2034 ke best Wedding Card Design, Invitation Card Design, शादी कार्ड डिजाइन

शादी कार्ड का मैटर कैसे बनाएं

अब जब आपके दिमाग में शादी के कार्ड का मूल रूप और संरचना स्पष्ट है, तो आप आसानी से उस शादी के निमंत्रण को फाइनल कर सकते हैं। जैसा कि अब आप शादी के निमंत्रण कार्ड के शब्दों (Indian Wedding Invitation Card Words) की आवश्यकताओं से परिचित हैं, आप आसानी से अपने शादी के कार्ड (Wedding Card) को फाइनल कर सकते हैं! हालाँकि हमने आपको कुछ प्रतिरूप प्रदान करके इस पोस्ट पर आगे चर्चा की है और ये प्रतिरूप आपकी शादी के कार्ड को फाइनल करने में आपकी सहायता करेंगे।

Shadi Card Matter In Hindi

जैसा कि आपने देखा ही होगा कि  शादी कार्ड मैटर हम हिंदी में भी लिख सकते हैं (wedding Card matter in Hindi )और इंग्लिश (wedding Card Matter in English ) में भी लिख सकते हैं और ना सिर्फ इंग्लिश में बल्कि आप दूसरी भाषाओ में भी शादी के कार्ड का मटर प्रिंट कर सकते हैं ।

Wedding Card Matter In Hindi

जैसा की आप सभी को पता ही है शादी के कार्ड का सैंपल और शादी कार्ड डिजाइन चूज करना बहुत ही मुश्किल काम होता है। शादी के टाइम पर घर में बहुत सारे काम होते हैं, तो शादी के कार्ड का मैटर चूज करना तो और भी कठिन काम हो जाता है। एक बार जब आप अपनी शादी के निमंत्रण कार्ड के डिजाइन (Wedding Invitation Card Designs) को final कर देते हैं, तो आप बहुत आराम और राहत महसूस कर सकते हैं।”मेरा काम पूरा हो गया है”, क्या वास्तव में ऐसा है? इसका उत्तर है नहीं क्योंकि दूसरे सेकंड में आपको पता चलता है कि आपको शादी के कार्ड का मैटर final करके Card designer को भेजनी है ।

शादी के कार्ड का मैटर मे आपको लगता है कि मुझे सिर्फ अपने नाम, अपने माता-पिता और दादा-दादी के नाम, मेरे पति या पत्नी का नाम, स्थानों और समय आदि के बारे मे बताना है । यह जानकारी सरल लगती है लेकिन आपको बहुत सारे विवरणों का पता लगाना होगा। कार्ड डिजाइनर (Wedding Card Designer) को पूरा वर्णन देने के लिए आपको शादी के कार्ड  कार्ड में लिखी जाने वाली जानकारी पर ध्यान देना होगा।

ये भी पढ़े :शादी के कार्ड के लिए गजब बाल मनुहार शायरी

Hindu Wedding Card Matter In Hindi

  • मेहमानों को किसके द्वारा आमंत्रित किया जाएगा – आप, आपके माता-पिता या आपके दादा-दादी?
  • अपने माता-पिता, दादा-दादी और अपने भविष्य के जीवनसाथी के माता-पिता को संबोधित करने के लिए उपसर्ग।
    • उदाहरण के लिए श्रीमती। श्री या श्रीमती और श्री .. “जी” को नामों के साथ जोड़ा जाना चाहिए?
    • उदाहरण के लिए, “रत्न जी और नील पटेल जी”।
  • समारोह का मूल विवरण(Ceremony Details), समारोह का नाम, स्थान, दिनांक और समय
  • अतिरिक्त वर्णन, यदि कोई हो, उदाहरण के लिए सरल कार्यक्रम “शादी 8:30 बजे बाद” या विस्तृत कार्यक्रम जिसमें बारात का स्वागत, डिनर, फेरे और विदाई के समय की पूरी जानकारी है।
  • नक्शा, सचित्र नक्शा या Google Map स्थान लिंक मेहमानों कोदिया जाना है ताकि वे आसानी से निवास स्थान तक पहुंच सकें। मैप छापने का तरीका यह होता है कि आप आसपास की कोई एक ऐसी जगह देख ले जो गूगल मैप (Google Map) में हो, ताकि आपके मेहमान वहां तक आ करके उस मैप के जरिए गलियों का नक्शा देख सके और आप के निवास स्थान पर यह जहां पर शादी है वहां पर पहुंच सके । शादी कार्ड मेकर ( Shadi Card Maker ) आपको ऑनलाइन आसानी से मिल जाएंगे । शादी कार्ड बनाने वाले आजकल ऑनलाइन (wedding card Printing online) से भी शादी कार्ड के ऑर्डर लेकर घर पर पंहुचा देते है ।
  • RSVP लाइन (परिवार के अन्य सदस्यों के नाम यहां दिए गए हैं।)
  • धार्मिक प्रतीक या प्रार्थना
  • बाल मनुहार या शादी कार्ड शायरी

आजकल शादी कार्ड मैटर सॉफ्टवेयर (Wedding Card Design Software) भी Online उपलब्ध है जिनसे आप फटाफट शादी कार्ड मैटर (Wedding Card Matter) तैयार कर सकते हैं। शादी के कार्ड के ऊपर लोग अक्सर अपने धर्म के भगवान,गुरुया जो भी उनको पूजनीय होते हैं उनकी तस्वीर या शादी कार्ड Logo (Wedding Card Logo)लगाना पसंद करते हैं।

शादी कार्ड मैटर का प्रारूप । Wedding Card Layout

सबसे पहले भगवान का फोटो या लोगो, उसके बाद

  • शादी के कार्ड (Shadi ke Card) के ऊपर लड़का-लड़की का नाम, उनके परिवार वालों का नाम। यहां वर और वधू का नाम डाला जाता है। वधू पक्ष निमंत्रण कार्ड में, उसका नाम पहले आता है। वर पक्ष निमंत्रण कार्ड में लड़के का नाम सबसे ऊपर आता है।
  • दादा-दादी या माता-पिता के नाम : भारतीय शादी के निमंत्रण कार्डों में (Indian Wedding Invitation Card), आमतौर पर दादा-दादी या माता-पिता का नाम दोनों मामलों में उनके पोते के नाम के के अंदर लिखा जाता है, चाहे वह दूल्हा हो या दुल्हन।
  • घर का पता और उनका फोन नंबर देना अच्छा माना जाता है । जिसमें कि पता और फोन नंबर ज्यादा जरूरत पड़ती है। फोन नंबर का होना लाभदायक साबित होता है, जो कि बाहर से आने वाले मेहमानों के लिए सहायक होता है। इस सेक्शन का उपयोग समारोह से संबंधित वर्णन जैसे तिथि, समय और स्थल आदि प्रदान करने के लिए किया जाता है। RSVP, शादी शायरी और बाल मनुहार आदि को शादी के निमंत्रण कार्ड के इस खंड में जोड़ा जाता है।
  • और अंत में आप बाल मनुहार शायरी ( bal manuhar shayari ) भी डाल सकते है
  • Wedding Card Price : शादी के कार्ड का प्राइस ₹60 से लेकर ₹6000 तक का बैठ जाता है, उसके अनुसार शादी के कार्ड देख सकते हैं।

आजकल शादी के कार्ड डिजिटल (Digital Wedding Card ) माध्यम से भी भेजे जाने लगे है जिसमें आप शादी के कार्ड को अपने दोस्तों को WhatsApp / Facebook के जरिए भेज सकते हैं । शादी कार्ड डिजाइन इमेज (Wedding Card Images) गूगल पर बहुत आसानी से मिल जाएंगे। 

व्हाट्सप्प वेडिंग निमंत्रण कार्ड डिज़ाइन के लिए आप हमें कांटेक्ट कर सकते हैं  यहाँ – शादी की वेबसाइट 

Wedding card design template

ऑनलाइन भी आपको डिजिटल टेम्पलेट मिल जाते हैं जिनसे आप खुद से भी डिजिटल वेडिंग कार्ड(digital wedding card) बना सकते हैं । वेडिंग कार्ड डेकोरेशन(wedding card decoration) के अंदर आप सबसे जरूरी बात ये ध्यान रखें कि लोगों को जहाँ का न्योता देना है उसका Address पूरी तरह ठीक ठाक दिया हो।

दोस्तों कई बार ऐसा पाया जाता है कि कुछ इलाके ऐसे होते हैं जहां पर Google मैप के जरिए नहीं पहुंचा जा सकता तो आप अपनी सहूलियत के लिए, और अपने रिश्तेदारों की सहूलियत के लिए कार्ड के अंत में मैप (Google Map / Raste Ka Map) छाप सकते हैं ।

ये भी पढ़े : शादी के कार्ड का मैटर कैसे लिखे 

  1. वर के लिए शादी के कार्ड का मैटर 
  2. वधु के लिए शादी के कार्ड का मैटर 
  3. शादी की बधाई शायरी
  4. शादी के कार्ड के लेटेस्ट डिज़ाइन 
  5. शादी के कार्ड के लिए बाल मनुहार 
wedding card matter in hindi
wedding card matter in hindi

 

wedding card
wedding card

 

[amazon box="B07CQ8FL7V,B07K5YRWDS,B077T6BJ7G,B077Q6ML95" grid="3"]
Tags: , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,
Previous Post

ढोलक पर के बन्नी गीत lyrics – बन्ना बीटेक एमटेक पास बनी मिली अंगूठा छाप lyrics

Next Post
Wedding Day
Hindi शादी का मेन्यू शादी के कार्ड शादी के गाने शादी के गेम्स शादी के फोटोग्राफर

क्या होती है शादी? क्या शादी करना जरुरी है ?

error: Content is protected !!