shadi card designs । Wedding card matter in hindi

Wedding Card Matter In Hindi for Son । शादी कार्ड मैटर हिन्दी में

शादी के कार्ड का मैटर वर और वधू दोनों के लिए ही लगभग एक जैसा ही होता है ।जितना शादी कार्ड डिजाइन (Wedding Card Designs)महत्व रखता है उतना ही उसके अंदर लिखा गया शादी के कार्ड का मैटर भी (Wedding card matter). शादी के कार्ड का मैटर (Wedding Card Matter) जितना अच्छा हो उतना लोगो को शादी में बुलावे पर प्रभाव डालता है। कोशिश करे के वेडिंग कार्ड मैटर (Wedding Card Matter) जितना सरल और प्रभावशाली हो उतना अच्छा है ।

अगर आप वेडिंग कार्ड मैटर हिंदी (Wedding Card Matter in Hindi)में लिखा रहे है तो ध्यान दे की हिंदी लिखने में कोई अशुद्धि न हो वरना अर्थ का अनर्थ भी हो सकता है । आज कल मार्किट में बहुत से वेडिंग कार्ड मैटर सॉफ्टवेयर (Wedding Card Software)उपलब्ध है जिनमे पहले से ही वेडिंग कार्ड का मैटर (Wedding Card Matter) लिखा होता है । Beautiful wedding card के डिज़ाइन के साथ ही बहुत से आसानी से आपको उसको Select कर सकते है । जिसमे आपको बहुत ही अच्छे invitation card wording मिल सकते है ।




आप चाहे तो Wedding Card Matter In Hindi या English दोनों में से किसी में भी छाप सकते है । अगर आपके रिश्तेदार बाहर के देश में रहते है तो आप Wedding Card Matter In Hindi ना ही छापे । हो सकता है के उस रिश्तेदार को Wedding Card Matter In Hindi समझने में दिक्कत आये ।

Wedding Card Matter In Hindi में ध्यान में रखने वाले महत्वपूर्ण बिंदु

  1. Wedding Card में अपने घर का पता और विवाह स्थान का पता सरलता से लिखे,ताकि आने वाले रिश्तेदार को कोई असुविधा न हो
  2. Wedding Card में Contact Info में उन्ही लोगो का फ़ोन नंबर दें जो आने वाले को अच्छे से पता बताने में या कोई भी और जानकारी देने में सक्षम हो ।
  3. अगर आपका विवाह स्थान शहर की किसी Non Famous जगह के पास है तो कोशिश करे shadi ke card पर location मैप जरूर छपवा दें ।
  4. बार शादी के कार्ड का फाइनल ड्राफ्ट तैयार हो जाने के बाद इसे एक बार फिर से ध्यान से देखें और पढ़े। फाइनल ड्राफ्ट की प्रूफरीडिंग करना जरुरी है। चेक करे कि क्या आपका नाम, आपके माता-पिता का नाम, आपके मंगेतर का नाम और विवाह स्थल से रिलेटेड सभी जानकारी सही ढंग से छपी है।
  5. Wedding Card Matter में केवल आसानी से पढ़े जा सकने वाले फॉन्ट का ही इस्तेमाल करना चाहिए। फॉन्ट देखने व पढ़ने में साफ और स्पष्ट होना चाहिए।
  6. Wedding Card Matter के लिए आपको अपनी क्षेत्रीय भाषा ना चुने क्योंकि सभी लोग आपकी क्षेत्रीय भाषा को नहीं समझ सकते। एक ऐसी भाषा चुनें जिसे ज्यादातर लोग आसानी से समझ पाए।
  7. Wedding Card को ज्यादा भरा हुआ ना बनाए इससे Confusion होने के Chances बढ़ जाते है ।

Contents

  • Wedding card matter in hindi for Son
shadi card matter in hindi
shadi card matter in hindi

लडके वालों की तरफ से । Wedding Card Matter For Groom । Wedding Card Matter in Hindi For Son

(शादी कार्ड दोहा)
।। श्री गणेशाय नम: ।।
(शादी कार्ड दोहा)
ॐ सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके ।

शरण्ये त्रयम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते ।।
परमस्नेंही स्व्जन,
परमपूज्य‍ परमात्माक की असीम अनुकम्पा से
श्रीमती एवं श्री ………………………..
अपने सुपुत्र
चि0 ………………………
सुपोत्र …………………..
सुपुत्र ……………………
निवासी …………………
संग
आयु0 …………………………
सुपौत्री ……………………….
सुपुत्री…………………………
निवासी ……………………..
के
दाम्पीत्य. सूत्र बंधन
की मधुर बेला पर आपको सादर आमंत्रित करते हैं
क्रपया पधारकर वर-वधू काे अपना स्नेरहाशीष प्रदान कर अनुग्रहित करें

दर्शाभिलाषी

…………………….

…………………….

…………………….

बाल आकांक्षा (bal aagrah for wedding cards)

नन्हे नन्हे पाव हमारे कैसे आये बुलाने को
मामा जी की शादी में भूल ना जाना आने को
ये भी पढ़े शादी के लिए सबसे अच्छी bal manuhar shayari

विनीत

…………………..

…………………..

Shadi Card Matter in hindi

  1. Shadi Card Layout
  2. Wedding card matter in hindi for Daughter
  3. Shadi Card Shayari In Hindi । शादी की बधाई शायरी
  4. 100+ Shadi Card Designs
  5. Bal Manuhar In Hindi For Marriage

।। श्री गणेशाय नम: ।।
मांगलिक कार्यक्रम
– सगाई –
शनिवार – 21 जनवरी 2019
दोपहर – 05:30 बजे से
-प्रीतिभोज –
शनिवार – 22 जनवरी 2019
दोपहर – 06 बजे से
– घुडचढी –
सोमवार – 25 जनवरी 2019
सांय – 04 बजे
– बारात प्रस्थाान –
सोमवार – 25 जनवरी 2019
सांय – 06 बजे
– परिग्रहण संस्का र-
सोमवार – 25 जनवरी 2019
सांय – रात्रि बेला
– वधू आगमन –
मंगलवार – 26 जनवरी 2019
प्रात: बेला
कार्यक्रम स्थ ल
निज निवास – ………………………………………….

Wedding Card
Wedding Card
[amazon box="B07CQ8FL7V,B07K5YRWDS,B077T6BJ7G,B077Q6ML95" grid="3"]
Tags: , , , , , , , , , ,
Previous Post
Wedding Day
Hindi शादी का मेन्यू शादी के कार्ड शादी के गाने शादी के गेम्स शादी के फोटोग्राफर

क्या होती है शादी? क्या शादी करना जरुरी है ?

Next Post
मैरिज एनिवर्सरी पर क्या गिफ्ट दे
Hindi Marriage Tips

पति के लिए सबसे अच्छा रोमांटिक उपहार, पति के लिए सालगिरह उपहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!