[vc_row][vc_column][vc_column_text]आजकल कल लोगो को कई तरह के प्रॉबलम से सामना करना पड़ रहा है, पहले पढ़ाई की टेन्सन, फिर अच्छी नौकरी की और जब नौकरी लग जाए तो शादी की। चाहे लड़का हो चाहे लड़की दोनो को कभी-कभी कभी सब कुछ अच्छा होते हुऐ भी शादी मे समस्या आ रही है। नीचे हम बता रहे है आपको दस बेस्ट शादी के उपाय जिसे करने से शादी जल्द होने की संभावना है आइये जानते है-[/vc_column_text][vc_custom_heading text=”1- हल्दी” font_container=”tag:h2|text_align:left|color:%23ff3399″][vc_column_text]विवाह योग्य लोगों को प्रत्येक गुरूवार को नहाने वाले पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर स्नान करना चाहिए। केसर का भी प्रयोग करना चाहिए।[/vc_column_text][vc_custom_heading text=”2- गाय को भोग” font_container=”tag:h2|text_align:left|color:%23ff3399″][vc_column_text]जिन लोगो के शादी मे देरी हो रही है ऐसे लोग गुरूवार को गाय को भोग यानी दो आटे के पेड़े पर थोड़ी हल्दी लगाकर थोडा गुड तथा चने की गीली दाल का भोग देना चाहिए। इससे शादी के योग जल्दी बनेगे।[/vc_column_text][vc_custom_heading text=”3- जल चढाये और दीपक जलाये” font_container=”tag:h2|text_align:left|color:%23ff3399″][vc_column_text]जिन लोगो के शादी में देरी हो रही है उन्हे गुरूवार की शाम को पांच प्रकार की मिठाई के साथ हरी इलाइची का जोड़ा तथा शुद्ध घी के दीपक के साथ जल अर्पित करना चाहिए। यह लगातार तीन गुरूवार करना चाहिए। गुरूवार को केले के वृक्ष के समक्ष गुरु के 108 नामों के उच्चारण के साथ शुद्ध घी का दीपक तथा जल अर्पित करना चाहिए। इससे भी शादी के योग जल्दी बनते है।[/vc_column_text][vc_custom_heading text=”4- छुआरा” font_container=”tag:h2|text_align:left|color:%23ff3399″][vc_column_text]शुक्रवार की रात्रि में आठ छुआरे जल में उबाल कर जल के साथ ही अपने सोने वाले स्थान पर सिरहाने रख कर सोयें तथा शनिवार को प्रात:स्नान करने के बाद किसी बहते जल में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से विवाह के जल्दी होता है।[/vc_column_text][vc_custom_heading text=”5- मेहँदी” font_container=”tag:h2|text_align:left|color:%23ff3399″][vc_column_text]कन्या जब किसी कन्या के विवाह में जाये और यदि वहां पर कन्या को मेहँदी लग रहे हो तो अविवाहित कन्या कुछ मेहँदी उस कन्या के हाथ से लगवा ले तो इससे भी विवाह जल्दी होते है।[/vc_column_text][vc_custom_heading text=”6- बृहस्पति पूजा” font_container=”tag:h2|text_align:left|color:%23ff3399″][vc_column_text]बृहस्पति को देवताओं का गुरु माना जाता है इनकी पूजा से विवाह के मार्ग में आ रही सभी अड़चनें अपने आप ही समाप्त हो जाती हैं। इनकी पूजा के लिए गुरुवार का विशेष महत्व है। गुरुवार को बृहस्पति देव को प्रसन्न करने के लिए पीले रंग की वस्तुएं चढ़ानी चाहिए जैसे हल्दी, पीला फल, पीले रंग का वस्त्र, पीले फूल, केला, चने की दाल आदि। साथ ही शीघ्र विवाह की इच्छा रखने वाले युवाओं को गुरुवार के दिन व्रत रखना चाहिए। इस व्रत में खाने में पीले रंग का खाना ही खाएं, जैसे चने की दाल, पीले फल, केले खाने चाहिए। इस दिन व्रत करने वाले को पीले रंग के वस्त्र ही पहनने चाहिए। [/vc_column_text][vc_custom_heading text=”7- शिव-पार्वती की पूजा” font_container=”tag:h2|text_align:left|color:%23ff3399″][vc_column_text]गुरु ग्रह की पूजा के अतिरिक्त शिव-पार्वती का पूजन करने से भी विवाह की मनोकामना पूर्ण हो जाती हैं। इसके लिए प्रतिदिन शिवलिंग पर कच्चा दूध, बिल्व पत्र, अक्षत, कुमकुम आदि चढ़ाकर विधिवत पूजन करें।[/vc_column_text][vc_custom_heading text=”8- 108 लड्डू बनाऐ” font_container=”tag:h2|text_align:left|color:%23ff3399″][vc_column_text]कन्या किसी भी गुरुवार को प्रातः नहा-धो कर पीले रंग के वस्त्र पहने। फिर बेसन के लड्डू स्वयं बनाए। लड्डुओं का आकार कुछ भी हो, परंतु उनकी गिनती 108 होनी चाहिए। फिर पीले रंग की टोकरी में, पीले रंग का कपड़ा बिछा कर उन 108 लड्डुओं को उसमें रख दें। श्रद्धानुसार दक्षिणा रख दें। पास के किसी शिव मंदिर में जा कर, विवाह हेतु गुरु ग्रह की शांति और अनुकूलता के लिए संकल्प कर, सारा सामान किसी ब्राह्मण को दे दें। शिव-पार्वती से प्रार्थना कर अपने घर आ जाएं।
ध्यान रहे कि बेसन का चूरा, जिससे लड्डू बनाए गए हों, पूरा काम में आ जाए, घर में नहीं रहे और न ही कोई लड्डू घर में काम में लिया जाए। [/vc_column_text][vc_custom_heading text=”9- विवाह में गुप्तदान” font_container=”tag:h2|text_align:left|color:%23ff3399″][vc_column_text]किसी कन्या की शादी हो रही हो तो उसमें अपनी क्षमता एवं श्रद्धा के अनुसार गुप्तदान करना भी बहुत फायदेमंद होता है। इससे जल्दी शादी होती है तथा वैवाहिक जीवन खुशहाल होता है। लेकिन दान की चर्चा कभी भी किसी से न करना चाहिए। कन्या की शादी में गुप्त दान करने से शनि एवं राहु के कारण विवाह में आने वाली बाधा समाप्त हो जाती है।[/vc_column_text][vc_custom_heading text=”10- जल्दी विवाह के टोटके” font_container=”tag:h2|text_align:left|color:%23ff3399″][vc_column_text]
- माना जाता है कि घर में जब किसी की शादी हो रही हो तब दूल्हे का सेहरा लेकर सिर पर रखने से कुंवारे लड़के की शादी जल्दी होती है। कन्या को दुल्हन से सिर टकराना चाहिए।
- जिस कन्या की शादी में बार-बार बाधाएं आ रही हों उसे रात में तांबे के पात्र में जल भरकर विष्णु भगवान की मूर्ति या तस्वीर के सामने रखना चाहिए। सुबह ब्राह्ममुहूर्त में उस पात्र को लेकर खुले आकाश में चले जाएं। इस पात्र में रखे जल से मांग भरें और वापस पात्र को भगवान के सामने रख दें। इस बीच कोई टोके तो कुछ न बोलें। एक महीना तक ऐसा करने से विवाह के योग मजबूत हो जाते हैं।
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]