maxresdefaultt

songs for brother marriage in hindi

शादियों का सीजन आ गया है। वही निमंत्रण, वही शहनाइयों की गूँज इन फिजाओं में प्रेम व शुभ प्रसंगों की मिठास घोलने जा रही है। शादियों में जहाँ हर बार डेकोरेशन व भोजन को लेकर कुछ नया करने का प्रयास किया जाता है वहीं इस समारोह में कुछ चीजें ‘ओल्ड इज गोल्ड’ ही रहती है जैसे कि शादियों मे बजने वाले गीत, शादी लड़के की हो चाहे लड़की की इन गीतो के बिना शादी अधूरी लगती है। हमारे यहाँ शादियो मे ज्यादा दो तरह के गीत गाये बजाये जाते है। यहा हम बताने जा रहे है भइया की शादी मे गाने बजाने वाले गीत आईये देखते है-

  1. लोकगीत
  2. बॉलीबुड गीत
[/vc_column_text][vc_custom_heading text=”विवाह के अवसर पर लोकगीत – sangeet songs for brother wedding” font_container=”tag:h2।text_align:left।color:%23ff3399″]
  1. रघुपति राघव राजा राम, ऐसा बन्ना दे भगवान।
    रोज सुबह को चाय बनाए, आप पिए और मुझे पिलाए।
    फिर कहे पी लो पी लो मेरी जान।
  2. रिमझिम कोला-कोला, मटर आलू छोला, कचोरी मिले साथ में,
    हम तो जाएंगे बन्ने की बारात में।
  3. ढोलक बाजे मंजीरा बाजे, बाजे सारी रात….2
    बन्ने तेरी दादी बड़ी होशियार-बन्ने तेरी ताई बड़ी होशियार
  4. गोरे-गोरे गाल, गाल पर घूंघर वाले बाल,
    बन्ना तेरा क्या कहना।
    सिर पर टोपी लाल, हाथ में रेशम का रूमाल,
    बन्ना तेरा क्या कहना।
  5. गोकुल बाजी रे मुरलिया, कैसे सपरी
    दादा सज गये, ताऊ सज गये, सज गई सारी बारात।
    आप बन्ना तो ऐसे सज गये जैसे श्री भगवान,
    ब्याह लाये, राधा सी दुल्हनिया, कैसे सपरी।
  6. नल पर ना खेलो लाडले, पोशाक भीजेगी,
    सेहरा तुम्हारा लाख का, कलंगी करोड़ की,
    लड़ी की कीमत क्या कहूँ, बेटा नवाब का। नल पर….
  7. जिन्दगी एक सफर है सुहाना, बन्ना-बन्नी के कमरे में आना,
    दादा की तू परवाह ना कर, दादी रानी से क्या शरमाना।
  8. होलियाँ में उड़े रे गुलाल, बन्ने का रंग केसरिया,
    छीणी-छीणी उड़े रे गुलाल, बन्ने का रंग केसरिया।
  9. बन्ना खेले गलियों में उड़ावे पतंग,
    तेरे बाबा बुलावे चलो लाडले, तेरे ताऊ बुलावे चलो लाडले,
    तुझे बन्नी दिलावे करो न पसन्द।
  10. वो बन्नी कहाँ से लाऊँ, तेरी दुल्हन जिसे बनाऊँ,
    कि बन्नी कोई पसंद ना आए तुझको।
    कि बन्नी कोई पसंद ना आए तुझको।
  11. ये पर्दा हटा दो, जरा मुखड़ा दिखा दो
    मैं दूल्हा बनके आया हूँ, कोई गैर नहीं
    मैं तुझको लेने आया हूँ, कोई गैर नहीं,
    ये पर्दा हटा दो ……..
  12. बन्ना बुलाए, बन्नो न आए।
    मैं कैसे आऊँ , बन्ना मेरी पायल बजनी है।।
    बाबा तेरे बैठे नाना तेरे बैठे
    मैं कैसे आऊँ , बन्ना मेरी पायल बजनी है।।
[/vc_column_text][vc_custom_heading text=”विवाह के अवसर पर बॉलीबुड गीत – bollywood songs for brother” font_container=”tag:h2।text_align:left।color:%23ff3399″]
  1. प्यार भईया मेरा दूल्हा राजा बनके आ गया, प्यारा भईया मेरा।
  2. छोटे छोटे भाईयो के बड़े भईया आज बनेंगे किसी के सईया।
  3. घोड़ी पर होके सवार चला है दुल्हा यार कमरिया पर बाधे तलवार।
  4. ओय क्या कहना क्या कहना क्या जोड़ी है। चंदा जैसा भईया मेरा चांद जैसी भाभी।
  5.  दिल से दिल्ली, धड़कन से वो लंदन, ढूँढू मै ढूढू मेरे ब्रदर की दुल्हन।
  6. वाह वाह राम जी जोड़ी क्या बनाई भइया और भाभी को बधाई हो बधाई।
  7. डीजे नु बुलवालो ,साड्डे वीरे दी वेडिंग है। बोतलो खुलवादो साडे वीर दे वेडिंग है।
  8. शगुन की घड़ियां आयी हैं। खुशियो ने रात सजाई है। शहनाई को गुंजो ने भी मेहंदी के रंग खिलाये है।
  9. पीछे बाराती आगे बैंड बाजा आये दुल्हे राजा गोरी खोल दरवाजा।
  10. चेहरे पे सेहरा है सेहरे पर कलगी, कलगी मे मोती है, मोती मे ज्योति, ज्योति मे जैसे खुशी मुस्कराई हो बधाई हो बधाई हो।
  11. सुनो ससुर जी, अब जिद छोड़ो मान मेरी बात, दुल्हन तो जायेगी दुल्हे राजा के साथ।
  12. दुल्हे का सेहरा सुहाना लगता है,दुल्हन का तो दिल दिवाना लगता है।
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]

[amazon box="B07CQ8FL7V,B07K5YRWDS,B077T6BJ7G,B077Q6ML95" grid="3"]
Previous Post
Punjabi Wedding Rituals
English शादी के टिप्स

What Is Marriage । What is Shadi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!