मैरिज एनिवर्सरी पर क्या गिफ्ट दे

पति के लिए सबसे अच्छा रोमांटिक उपहार, पति के लिए सालगिरह उपहार

पति हमेशा अपनी पत्नी को खुश करने के लिए अच्छे से अच्छे रोमांटिक उपहार के लिए जाने जाते हैं। फिर चाहे वह ब्रांडेड लांजरी हो या फिर एक पारदर्शी नाइटी या फिर एक डायमंड की अंगूठी यह सब उनकी वफा उनके रोमांस और प्यार को दर्शाते हैं। लेकिन एक पत्नी के लिए बहुत मुश्किल हो जाता है कुछ ऐसा ढूंढना जब बात उसके पति की आती है। तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे रोमांटिक उपहार के बारे में जिन्हें जब आप उन्हैं गिफ्ट करेंगी तो आपके पति भी स्पेशल फील करेंगे।

मैरिज एनिवर्सरी पर क्या गिफ्ट दे

होम अलोन

भागती दौड़ती जिंदगी में कपल्स को एक दूसरे के लिए समय निकालना भी बहुत मुश्किल होता है। ऐसे में आप उनके बर्थडे के दिन या उससे एक-दो दिन आगे पीछे उन को स्पेशल फील करवा सकती हैं। आप एक पूरा दिन घर में एक दूसरे के साथ समय बिता कर उनको स्पेशल स्पा ट्रीटमेंट दें। उनकी एसेंशियल ऑयल से ब्यूटी मसाज करके और साथ ही साथ स्किन केयर ट्रीटमेंट करके आप उनके दिल की मलिका बन सकती हैं। धीमी आवाज में म्यूजिक चलाकर जब आप उनकी मालिश करेंगी तो उनकी सारी थकान मिनटों में दूर हो जाएगी और यह दिन आपके लिए एक यादगार दिन बन जाएगा।

थिएटर में कार्नर की सीट बुक करके

आपने हमेशा कपल्स को कोने की सीट बुक करके एक दूसरे के साथ गपशप करते हुए देखा होगा। आपको गुस्सा तो बहुत आया होगा कि हद है भाई क्या ये लोग घर से बाहर रोमांस कर रहे हैं। लेकिन यकीन मानिए जब आप अपने उनके साथ कोने की सीट पर हाथ में हाथ डालकर बैठेंगी और पॉपकॉर्न के मजे लेंगी तो आपके उनको यह वाला जन्मदिन भूलने नहीं वाला है। हो सकता है आपको अपना गुजरा जमाना याद आ जाए।

डिस्को और पब में जाकर

अगर आप दोनों लव बर्ड्स है आपको खाने-पीने के साथ नाच गाने का भी शौक है तो आप एक पब में जा सकते हैं। जहां झूमते गाते एक दूसरे की बाहों में आप अपनी शाम बिता सकते हैं। आपका यह सरप्राइज गिफ्ट आपके पतिदेव को आपके और करीब ले आएगा।

शेविंग एंड ग्रुमिंग किट

यूं तो आपके हस्बैंड के पास शेविंग किट जरूर होगी। आजकल मार्केट में काफी सारी काफी अच्छी क्वालिटी की ग्रूमिंग किट आ गई हैं। जिनमें इलेक्ट्रॉनिक रेजर, आफ्टर शेव और स्किन केयर के प्रोडक्ट शामिल होते हैं। साथ ही साथ इन रेजर्स में काफी अच्छी क्वालिटी के पार्ट्स व ब्लेड यूज किए जाते हैं जिनसे आप अपनी दाढ़ी और कनपटी के हेयर्स को भी स्टाइल कर सकते हैं। इनके अलावा जेंट्स के लिए भी उनकी स्किन टोन को ध्यान में रखते हुए स्किन केयर प्रोडक्ट मार्केट में अवेलेबल है। जब आप इनमें से कुछ या ये सारी चीजें एक पैकेज में अपने पतिदेव को देंगी तो निश्चित रूप से वह भी आप की पसंद के कायल हो जाएंगे।

जिम इन होम

अगर आपके हस्बैंड स्पोर्ट्स मैन हैं जिम और एक्सरसाइज पसंद करते हैं तो आप उनके लिए उनके जिम का सामान, ट्रेडमिल डंबल आदि दे सकती हैं। आप अपने घर के ही एक एरिया में उनके लिए जिम ऐरिया भी बना सकती हैं। एक कमरें या ओपन एरिया को कवर कर उनके जिम का सामान, होम जिम, डंबल, ट्रेडमिल, म्यूजिक सिस्टम आदि रखकर उसे उनके पसंदीदा जिम एरिया में आप कन्वर्ट कर सकती हैं। अगर यह सब करना पॉसिबल न हो तो आप उनकी पसंद के इक्वीपमेंटस व जिम वेयर उन्हें गिफ्ट कर सकती हैं। यकीन मानिए इस गिफ्ट को देखकर आप उनके दिल के और ज्यादा करीब हो जाएंगी।

पर्सनलाइज्ड मिनिएचर सैट

आजकल सभी अपने को स्पेशल महसूस करते हैं। दिनोंदिन बढते ग्लोबलाइजेशन के दौर में अब तक जो चीजें आपको सपना या अपनी पहुंच से बाहर लगते थे उन्हें भी आप अब ऑनलाइन मंगा सकते हैं। मार्केट आपको स्पेशल महसूस कराने में अपना पूरा योगदान देता है। आप किसी भी साइट से अपना और अपने पतिदेव का मिनीऐचर सेट मंगवा सकते हैं। मिनिएचर सेट पर्सनल पर्सनल मिनिएचर डॉल होते हैं जिन्है आप अपनी पसंद का बनवा सकते हैं । आप अपनी व अपने पतिदेव की मिनिएचर स्टेच्यू बनवा सकते हैं। इन मिनिएचर स्टैचयू में आप अपनी पसंद के पिक्स के अनुसार इन्हें एक्शन करते हुए बनवा सकते हैं। इसी तरह से आप अपने पति का 1 अकेले मिनीऐचर स्टेच्यू बनवा सकते हैं। ऑनलाइन यह मिनिएचर सैट आपको आपके घर पर डिलीवर करवा दिया जाता है। निश्चित रूप से उन्हें यह बहुत पसंद आएगा।

उनके नाम का टैटू

आप अपने शरीर पर उनके नाम का जब गोंदना गुदवाएंगी तो वह गोदना सिर्फ आपके शरीर पर ही नहीं होगा। उनके दिल पर भी अंकित हो जाएगा। आप टैटू को ऐसी जगह पर भी बनवा सकती हैं जहां पर सिर्फ आपके पति ही उसे देख सकते हैं। यकीन मानिए यह एक ऐसा रोमांचक गिफ्ट होगा जिसे देखकर उन्हें आपसे और ज्यादा प्यार हो जाएगा।

अंडर गारमेंट

सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा होगा लेकिन हर लड़के को फिटेड अंडर गारमेंट्स जोकि बहुत सॉफ्ट हो, जिनका फैब्रिक बहुत अच्छा हो हमेशा ही पसंद आते हैं। तो आप जो ब्रांड उन्हें पसंद हो उस ब्रांड का अच्छे से अंडर गारमेंट का सैट उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं। वह जब भी उन्हें पहनेंगे आप उनके और पास हो जाएंगी।

कैंडल लाइट डिनर

एक अच्छे से रेस्टोरेंट में सरप्राइज पार्टी , डिनर आप उनके लिए एक आर्गेनाइज कर सकती हैं। जहां उनके कुछ अपनों को बुलाया जा सकता है। अब यह उन पर निर्भर करता है कि उन्हें उस पार्टी में सिर्फ आप चाहिए या उनके कुछ अपने भी।‌ आप किसी भी अच्छे से रेस्टोरेंट में एक सीट बुक करके कैंडल लाइट डिनर वहां पर अपने पति के लिए प्लान कर सकती है। सच मानिये उन्हें यह बहुत अच्छा लगेगा।

रोड ट्रिप एंड नाइट स्टे एट योर फेवरेट डेस्टिनेशन

अगर आप दोनों वर्किंग है तो एक दूसरे के लिए आपके पास समय भी काफी कम होता होगा। अगर आप दोनों को एडवेंचरस लाइफ पसंद है तो ऐसे में आप अपने उनके लिए एक रोड ट्रिप प्लान कर सकती हैं तो यह काफी एक्साइटिंग होगा। आप उनकी फेवरेट जगह पर उन्हें ले जा सकती हैं। जहां पर आप उनके कुछ दोस्तों को भी इनवाइट कर सकती हैं‌ जहां जाकर आप लोग कुछ कपल गेम खेल सकते हैं। एक पिकनिक कर सकते हैं और वहां की ब्यूटीफुल साइट्स को विजिट कर सकते हैं।

[amazon box="B07CQ8FL7V,B07K5YRWDS,B077T6BJ7G,B077Q6ML95" grid="3"]
Previous Post
Punjabi Wedding Rituals
English शादी के टिप्स

What Is Marriage । What is Shadi

error: Content is protected !!