कपल गेम फॉर किटी पार्टी, कपल गेम्स फॉर पार्टी

कपल गेम फॉर किटी पार्टी, कपल गेम्स फॉर पार्टी

हम सभी किटी पार्टीज करते ही रहते हैं और उसमें गेम्स भी खिलाते ही रहते हैं। हम सभी को गेम्स खेलना बहुत पसंद होता है। पर बात जब कपल गेम की हो तो लगता है कि ऐसा गेम हो जिसमें पति पत्नी की आपसी बॉन्डिंग तो पता ही चले। उन्हें गेम्स को खेलने में मजा भी आए। साथ ही साथ वह गेम देखने में भी मजेदार हो। हमें कपल गेम खिलाते समय ध्यान रखना होता है कि गेम थोड़ा सा रोमांटिक तो लग सकता है पर वह देखने में भद्दा ना लगे। हमें कपल्स को एक लिमिट में ही इंटिमेट कराना होता है जिससे कि वह गेम और आपकी पार्टी यादगार बन जाए।

बेलन और चूड़ी का कमाल

यह कला भी हम औरतों में ही होती है कि हम घर की चीजों से ही गेम भी बना सकते हैं। इस गेम को खेलने के लिए कपल्स को अपनी आंखों पर पट्टी बांधनी होती है और एक दूसरे के तरफ पीठ करके खड़ा होना होता है। हस्बैंड को टेबल के सामने खड़ा किया जाता है और वाइफ को हस्बैंड के पीछे बैक करके खड़ा किया जाता है। वाइफ के एक हाथ में बेलन पकड़ा दिया जाता है जिसे उसे अपनी कमर के पीछे हाथ को मोड़कर पकड़ना होता है। वाइफ का एक हाथ खाली होता है और एक हाथ उसका उसकी कमर के पीछे होता है जिससे उसने बेलन पकड़ा होता है। एक टेबल पर चूड़ियां रखी होती हैं। हस्बैंड को उन चूड़ियों को उठाकर अपनी बीवी को देना होता है और बीवी को हस्बैंड से चूड़ियां लेकर अपने बेलन में डालना होता है। 1 मिनट में हस्बैंड को टेबल से चूड़ियां उठाकर वाइफ को देनी होती है। वाइफ को अपने हाथ से चूड़ियां लेकर बेलन में डालनी होती है । हस्बैंड चाहे तो दोनों हाथों का इस्तेमाल भी कर सकता है। इस गेम में जो 1 मिनट में सबसे ज्यादा चूड़ियां डालता है वही विनर होता है।

पोलो एंड टूथ पिक गेम

इस गेम में पोलो कैंडी, टूथपिक और एक कटोरी की आवश्यकता होती है। इस गेम को खेलने के लिए एक कटोरी में पोलो रख दी जाती है और हस्बैंड वाइफ दोनों को मुंह में टूथपिक दे दी जाती है। हस्बैंड को टूथपिक लेकर अपने मुंह से पोलो उठानी होती है और अपनी वाइफ के मुंह में डालनी होती है। वाइफ को टूथपिक से पोलो लेकर एक बाउल में डालनी होती है। 1 मिनट में जिस कपल की कटोरी में जितनी ज्यादा पोलो आती है वही विनर होता है।

हर्ट एंड एरो ( दिल और बाण) गेम

इस गेम को खेलने के लिए आपको एक पेपर और दो पेन की जरूरत होती है। आप हस्बैंड वाइफ दोनों को एक साथ बिठाते हैं। और एक पेपर पर हर्ट पर ऐरो बनाने के लिए बोलते हैं। उन दोनों की चॉइस है उन दोनों में से कोई भी व्यक्ति हर्ट और ऐरो बना सकता है। पर एक व्यक्ति को हर्ट बनाना होगा और दूसरे व्यक्ति को ऐरो। ध्यान रखना है हर्ट और ऐरो सुंदर और साफ साफ होने चाहिए। हर्ट और ऐरो छोटे बड़े हो सकते हैं। जिस कपल के सबसे ज्यादा हर्ट और ऐरो होंगे वही विनर होगा।

बलून और होलालूप गेम

इस गेम को खेलने के लिए आपको ढेर सारे बड़े बलून और एक होलालूप चाहिए। कपल को होलालूप के अंदर खड़े होना होगा और एक बलून उन दोनों के बीच में रखना होगा। एक किनारे पर बलून रखे होंगे और दूसरे किनारे पर एक बड़ी बास्केट होगी। उन्हें बैलून को उठाकर दोनों के बीच में रखने होंगे और दूसरे किनारे पर रखी बास्केट में डालने होंगे। बैलून बीच में कहीं गिरने नहीं चाहिए और न ही होलालूप गिरना चाहिए। नहीं तो आप आउट हो सकते हैं। जिस कपल के 1 मिनट में सबसे ज्यादा बैलून बास्केट में इकट्टा होंगे वही विनर होगा।

इसकी टोपी उसके सर

इस कपल गेम में आपको सारे कपल्स को लाइन में खड़ा करना होगा, लेडीज को एक साइड में और जेंट्स को एक साइड में। कपल्स को रेंडमली खड़ा करना होगा और एक जेंट्स को एक टोपी पहना दी जाएगी। कोई गाना स्टार्ट कर दिया जाएगा। जिस जेंट्स के सर पर टोपी होगी उसकी वाइफ को उसके सर पर से टोपी उठाकर किसी और के सर पर रखनी होगी। जब तक गाना चलेगा कन्टीन्यूशन में टोपी दूसरे के सर पर रखी जाती जाएगी। गाना बंद होने पर जिस जेंट्स के सर पर टोपी होगी वह कपल आउट हो जाएगा। गाना स्टार्ट होने पर उसके बगल वाले जेंट्स के सर पर टोपी रखी जाएगी। जो लास्ट में बचेगा वही कपल विनर होगा।

ढूंढो तो जानू

इस गेम में आपको कपड़े सुखाने की पिने और रुमाल चाहिए होंगे। आपको हस्बैंड वाइफ वोनों की आंखों पर रूमाल से पट्टी बांधकर बंद करनी होगी। हस्बैंड के कपड़ों में कपड़े सुखाने वाली पिंने लगानी होंगी। पिंने कम से कम 8 या 10 होनी चाहिए। वाइफ को बंद आंखों में ही अपने हस्बैंड के कपड़ों से पिनें निकालनी होंगी। आप इस गेम को इकट्ठे भी करा सकते हैं और अलग-अलग भी करा सकते हैं। सारे कपल्स को एक लाइन में खड़ा करके और उनकी आंखें बंद करके आप इस गेम को करा सकते हैं। पहले सारी वाइफ की आंखों में पट्टी बांधनी होंगी। उसके बाद जेंट्स की आंखों में पट्टी बांधनी होगी और उसके बाद सारे जेंट्स के कपड़ों में पिंने लगानी होंगी। सारी वाइफ्स को उनके हस्बैंडस के सामने खड़ा कर दिया जाएगा और वाइफ्स उनके कपड़ों से पिनें निकालेंगी। जो वाइफ सबसे पहले अपने हस्बैंड के कपड़ों से सारी पिनें निकाल लेगी वही कपल विनर होगा।

चावल में से राजमा और चने ढूंढो अभियान

एक प्लेट में चावल में चने और राजमा मिक्स करके रख दिए जाएंगे। हस्बैंड वाइफ को एक एक कपड़े सुखाने की पिन दे दी जाएगी। उनके दोनों तरफ एक कटोरी रख दी जाएगी उनको चने और राजमा चावल से अलग करने होंगे। हस्बैंड वाइफ में से कोई भी चने या राजमा अलग कर सकता है। लेकिन दोनों एक साथ दोनों चीजें अलग नहीं कर सकते। हस्बैंड अगर चने अलग करेगा तो वाइफ राजमा अलग करेगी। एक मिनट में जो कपल सबसे ज्यादा चने और राजमा चावल से अलग करेगा वही विनर होगा।

[amazon box="B07CQ8FL7V,B07K5YRWDS,B077T6BJ7G,B077Q6ML95" grid="3"]
Tags: , , , , , , , , ,
Previous Post
Punjabi Wedding Rituals
English शादी के टिप्स

What Is Marriage । What is Shadi

error: Content is protected !!