ladki ko impress kaise kare in hindi

पहली मुलाकात में लड़की को कैसे करें इम्प्रेस ?

[vc_custom_heading text=”How To Impress A Girl In First Meeting For Marriage” font_container=”tag:h2।text_align:center।color:%23f71d83″]

शादी हर किसी का सपना होता है चाहे लड़का हो या लड़की दोनों के मन में एक उम्र के बाद शादी के लड्डू फूटने लग जाते है। शादी एक बहुत ही अच्छी फीलिंग्स होती है और यही फीलिंग्स सबसे ख़ास तब बन जाती है जब आप अपनी दुल्हन का हाथ मांगने और उसे पसंद करने खुद उसके घर जाते है।

इस दौरान काफी-सवाल जवाब होते है और मन में डर रहता है की कैसे सवाल होंगे, क्या जवाब देना होगा। ऐसे में परिवार वाले अपनी लाइफपार्टनर से अकेले में बात करने के लिए हमें भेज देते है। कई बार तो लड़के घबरा जाते है की कैसे सवाल करें या फिर बड़े अजीब से सवाल पूछकर खुद का मजाक बना देते है।

[/vc_column_text]

अगर आपकी भी शादी की बात चल रही है और आप भी लड़की देखने जा रहे है तो आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की पहली बार की मीटिंग में लड़की से कैसे सवाल करने है। ऐसे में ना आपका मजाक बनेगा और लड़की को भी आपसे बात करने में अच्छा लगेगा। आईये जानते है वे कौनसे सवाल है जो आपको पहली मुलाकात में पूछने चाहिए?

[/vc_column_text][vc_custom_heading text=”Ladki ko impress kaise kare in hindi ” font_container=”tag:h2।text_align:center।color:%23f71d83″][vc_single_image image=”3197″ img_size=”full”]

पहली मीटिंग में लड़की से पूछे यह सवाल

ऐसे करें शुरुआत

याद रखें लड़की का भी पहला अनुभव है इसलिए वह भी नर्वस होगी। इसलिए उलटे सीधे सवाल करके उसे और ज्यादा नर्वस ना करें। सबसे पहले उससे उसका नाम, होबी, खाने-पीने की रूचि आदि के बारे में पूछे। अगर लड़की ज्यादा शर्मीली है तो उसे अपने बारे में बताये। इससे आपको भी आराम से पता चल जायेगा की लड़की कैसी है।

शिक्षा और करियर के बारे में बात करें

लड़की को उस समय ज्यादा अच्छा लगता है जब लड़का उसके करियर में रूचि लेता है। ध्यान रखें की सिर्फ अपने करियर और लक्ष्य के बारे में बात ना करें बल्कि लड़की से भी उसके करियर और लक्ष्य के बारे में पूछें। उसके सपने के बारे में पूछे और पूछें की उसका आगे का क्या प्लान है। उसे यह दिखाएँ की आप उसकी करियर और शिक्षा को भी उतना ही महत्व दे रहे है जितना खुद की।

[/vc_column_text][vc_single_image image=”3198″ img_size=”full”]

उसके माँ-बाप के प्रति उसके दायित्व और कर्तव्यों के बारे में पूछें

जिस तरह आपको अपने माता-पिता की चिंता रहती है उसी तरह लड़की को भी अपने माता-पिता की बहुत चिंता रहती है। आपके साथ तो फिर भी आपके माता-पिता होंगे लेकिन उसे पराये घर जाना है। ऐसे में उसका बोझ कम करने के लिए आप उनसे यह पूछें की शादी के बाद उनका ख्याल कौन रखेगा या फिर उसने आगे की कोई योजना बना रखी है।

उसके डेली रूटीन के बारे में पूछे

आप उससे उसके डेली रूटीन के बारे में बात करें जैसे उसकी सोशल लाइफ, फेवरेट टाइम पास और अन्य दुसरे शौक के बारे में बात करें। इससे आपको यह पता चल जायेगा की लड़की अंतर्मुखी है या बहिर्मुखी। आपको यह भी पता चल जायेगा की उनकी आदतें आपकी आदतों से मेल खाती है या नहीं।

[/vc_column_text]

उसके कपड़ों के बारे में बात करें

वैसे आज के समय में इस सवाल का कोई महत्व नहीं है लेकिन फिर भी उस समय इसका महत्व बढ़ जाता है जब बात परिवार की आती है। अगर आपका परिवार काफी ट्रेडिशनल है और लड़की को वेस्टर्न कपड़े पसंद है तो यह आपके और आपकी फॅमिली के लिए सवाल खड़ा कर सकता है। इस दौरान सोच-समझकर और दिमाग खोलकर बात करें क्योंकि किसी एक को समझौता करना पड़ सकता है।

[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]
[amazon box="B07CQ8FL7V,B07K5YRWDS,B077T6BJ7G,B077Q6ML95" grid="3"]
Previous Post
Wedding Day
Hindi शादी का मेन्यू शादी के कार्ड शादी के गाने शादी के गेम्स शादी के फोटोग्राफर

क्या होती है शादी? क्या शादी करना जरुरी है ?

Next Post
मैरिज एनिवर्सरी पर क्या गिफ्ट दे
Hindi Marriage Tips

पति के लिए सबसे अच्छा रोमांटिक उपहार, पति के लिए सालगिरह उपहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!