destination wedding

9 Best Destination Wedding Places in India

एक बार रिश्ता पक्का होने पर ऐसा लगता है की बस सब कुछ करना है शादी को सबसे सुंदर बनाने के लिए। इसलिए लड़के और लड़की के घरवाले सारी मुमकिन कोशिशों में लग जाते है जिससे वो इस शादी को यादगार बना सके नए जोड़े के लिए। आजकल सबसे ज़्यादा जो चीज़ फ़ैशन में चल रही है वो है destination wedding ! हर कोई ऐसी शादी चाहता है जो सबसे हटके हो।

तो आज आपको हम Best destination wedding places in India की जानकारी देने वाले है।

  • गोवा
  • केरला 
  • उदयपुर
  • जोधपुर
  • जैसलमेर
  • जयपुर
  • आगरा 
  • नीमराना फ़ोर्ट 
  • हैदराबाद

Best Destination Wedding Places: गोवा

Destination Wedding Locations
Destination Wedding Locations

आपने कितनी ही Hollywood Movies में देखा होगा, किसी सुंदर से beach पर एक शादी का set up लगा है और actress एक ख़ूबसूरत सा wedding gown पहन कर actor के पास जा रही है। अगर आपने भी कभी ऐसी शादी की कल्पना की है तो आपके लिए सबसे अच्छा option है Goa। वहाँ कितने ही hotels ऐसे है जहाँ अंदर से ही beach का रास्ता है, जिनका hotels ख़ुद रखरखाव करते है, जैसे की ताज होटेल और लीला होटेल जो कि best destination wedding venues में भी शामिल है । और भी होटेल्ज़ की जानकारी आपको online या किसी अच्छे ट्रैवल एजेंट से मिल जाएगी। ऐसे में आपके मेहमान उसी होटेल में रह सकते है और आराम से beach पर जा सकते है जहाँ शादी होनी है।

Best Destination Wedding Places: केरला

Destination Wedding Places
Destination Wedding Locations

“God’s own country” कही जाने वाले केरला में आपको काफ़ी ऑप्शंज़ मिल जाएँगे। आप चाहे तो अल्लेप्पेय (Alleppey) के अप्रवाहीं पानी यानी backwaters में हाउस्बोट पर भी शादी के रस्में जैसे मेहँदी की रस्म या हल्दी की रस्म arrange कर सकते है या फिर शादी भी। इसके अलावा आप केरला में भी beach wedding कर सकते है। ललित होटेल और ताज कुछ best destination wedding venues in kerela है। Alleppey, Kovalam, Varkala, Munnar, Wayanad कुछ best destination wedding places में से है।

Best Destination Wedding Places: उदयपुर

Destination Wedding Locations
Destination Wedding Locations

अब बात करते है “झीलों के शहर” उदयपुर की जिसे “वेनिस ऑफ़ ईस्ट” भी कहा जाता है. यह शहर अपनी शाही विरासत और संस्कृति के लिए काफी मशहूर है. एक रॉयल वेडिंग के लिए उदयपुर एक बेस्ट प्लेस है। यहाँ सबसे मशहूर झील है पिचोला और इस झील के आस पास आपको काफी अच्छे होटल्स भी मिल जायेंगे वेडिंग के लिए। पॉपुलर प्लेसेस की अगर बात करे तो लीला पैलेस और ताज होटल काफी फेमस है और इनके अलावा ओबेरॉय होटल भी लोगो का पसंदीदा है. जगमंदिर जो की झील के बीच में ही बना है काफी attractive प्लेस है। फेमस एक्ट्रेस रवीना टंडन के शादी भी यही हुई थी। अब आपकी शादी की pictures के बैकग्राउंड में एक खूबसूरत झील और पैलेसेज हो तो फोटोज में चार चाँद लग जायेंगे।

Best Destination Wedding Places: जोधपुर

रेत की राजधानी यानि dessert capital जोधपुर भी अब लोगो की वेडिंग डेस्टिनेशन लिस्ट में शामिल हो चूका है. दिल्ली से थोड़ी दुरी पर ज़रूर है लेकिन top wedding destination places में से एक बन गया है। खासकर जब बॉलीवुड diva प्रियंका चोपड़ा ने इससे चुना अपनी रॉयल वेडिंग के लिए। शाही शान को रिप्रेजेंट करता यह शहर किसी भी शादी को खूबसूरत बना देगा। उमैद भवन पैलेस जहाँ प्रियंका ने निक से शादी की बेस्ट चॉइस है और उतनी ही एक्सपेंसिव भी लेकिन आप अपने बजट के हिसाब से और भी चोइसस देख सकते है जैसे की ताज हरी महल।

Best Destination Wedding Places: जैसलमेर

Destination Wedding Locations
Destination Wedding Locations

अगर आपको महल और शाही शान पसंद है तो जैसलमेर एक बहुत ही सुंदर destination wedding location है। यहाँ पर सूर्यगढ़ होटेल एक सपनो के महल जैसा है काफ़ी हिंदी पिक्चर्स की शूटिंग के लिए मशहूर यह होटेल राजस्थानी संस्कृति की छवि दर्शाता है। यहाँ पर शादी करना एक सपनो की शादी के जैसा ही होगा।

Best Destination Wedding Places: जयपुर

जब भी हम कोई रॉयल वेडिंग देखते है तो सपनों में खो जाते है और यही सोचते है की हमारी शादी भी किसी रॉयल वेडिंग की तरह ही हो और इस सपने को पूरा करने के लिए जयपुर एक बहुत ही पॉपुलर और top wedding destination location है। किसी भी लम्बे वीकेंड में सबसे ज़्यादा पॉपुलर प्लेसेस में से एक है जयपुर।यहाँ के खूबसूरत पैलेसेज किसी का भी दिल जीत लेंगे इनमे से एक है जय महल पैलेस जो की सबसे ज़्यादा पॉपुलर है वेड्डिंग्स के लिए। अगर आप एक fairytale वेडिंग की इच्छा रखते है तो जय महल पैलेस एक best wedding destination place है।

Best Destination Wedding Places: आगरा

एक्सप्रेस वे बन ने के बाद दिल्ली से आगरा की दूरी अब और भी काम रह गई है इसीलिए यह एक cheap और budgeted wedding destination near दिल्ली है।  यहाँ आपको काफी वैराईटी मिल जाएगी होटेल्ज़ और रीसॉर्ट्स की जहाँ आप अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान कर सकते है।

Best Destination Wedding Places: नीमराना फ़ोर्ट

Neemrana fort
Neemrana fort

Destination Wedding places की लिस्ट में दूसरा नाम है नीमराना फोर्ट का। दिल्ली से सिर्फ 100 किलोमीटर्स की दूरी पे यह शानदार fort best wedding destination के साथ साथ बजट में भी है।  Neemrana fort बहुत खूबसूरत wedding destination place है। यह fort एक हिल पे बना हुआ है और काफी सुन्दर भी है। यहाँ अलग अलग theme के rooms है जो आप मेहमानो के लिए पसंद कर सकते है।

Best Destination Wedding Places: हैदराबाद

मशहूर अभिनेता सलमान खान की बहन अर्पिता की शादी कौन भूल सकता है। ताज फ़लकनुमा पैलेस हैदराबाद का सबसे मशहूर destination wedding venue है। हर बड़े से बड़ा फ़ंक्शन करने के लिए इस होटेल को चुना जाता है। इसके अलावा और भी होटेल्ज़ की जानकारी आपको ऑनलाइन मिल सकती है।

हम आशा करते है की अब आपको अपनी destination wedding plan करने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

[amazon box="B07CQ8FL7V,B07K5YRWDS,B077T6BJ7G,B077Q6ML95" grid="3"]
Tags: , , , ,
Previous Post
Wedding Day
Hindi शादी का मेन्यू शादी के कार्ड शादी के गाने शादी के गेम्स शादी के फोटोग्राफर

क्या होती है शादी? क्या शादी करना जरुरी है ?

Next Post
मैरिज एनिवर्सरी पर क्या गिफ्ट दे
Hindi Marriage Tips

पति के लिए सबसे अच्छा रोमांटिक उपहार, पति के लिए सालगिरह उपहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!