s_c_7

Wedding Card Matter In Hindi For Daughter । शादी कार्ड मैटर हिन्दी में

शादी के कार्ड का मैटर वर और वधू दोनों के लिए ही लगभग एक जैसा ही होता है । जितना शादी के कार्ड का डिज़ाइन (Wedding Card Designs ) महत्व रखता है उतना ही उसके अंदर लिखा गया शादी के कार्ड का मैटर भी (Wedding card matter)।

शादी के कार्ड का मैटर (Wedding Card Matter ) जितना अच्छा हो उतना लोगो को शादी में बुलावे पर प्रभाव डालता है। कोशिश करे के वेडिंग कार्ड मैटर (Wedding Card Matter ) जितना सरल और प्रभावशाली हो उतना अच्छा है ।

अगर आप वेडिंग कार्ड मैटर हिंदी (Wedding Card Matter in Hindi ) में लिख रहे है तो ध्यान दे की हिंदी लिखने में कोई अशुद्धि न हो वरना अर्थ का अनर्थ भी हो सकता है । आज कल मार्किट में बहुत से वेडिंग कार्ड मैटर सॉफ्टवेयर (Wedding Card Software)उपलब्ध है जिनमे पहले से ही वेडिंग कार्ड का मैटर (Wedding Card Matter) लिखा होता है । Beautiful wedding card के डिज़ाइन के साथ ही बहुत से आसानी से आपको उसको Select कर सकते है । जिसमे आपको बहुत ही अच्छे wedding invitation card wording मिल सकते है । इस पोस्ट में आपको shadi card in hindi के कई formats मिल जाएंगे ।

wedding card
wedding card

Format Of Indian Wedding Card Matter For Daughter in Hindi

Shadi Card Format in Hindi-1

लग्न निमंत्रण-1

श्री गणेश मंत्र
ऊँ
वक्रतुण्ड़ महाकाय सूर्य कोटि समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरू मे देव, सर्व कार्येषु सर्वदा।।

मान्यवर

सहर्ष निवेदन है ईश्वर की असीम अनुकंपा से

(सुपोत्रि श्री विमल एव श्रीमती विमला देवी)
(सुपुत्री श्री मनोहर एव श्री राधा )

आयुष्मान सु. क.निशा

शुभ विवाह

आयुष्मान चि. नीरज

(सुपौत्र स्व. श्री रामदास कुमार एव श्रीमती सुशीला देवी )
(सुपुत्र श्री उदय कुमार एव श्रीमती कमला देवी)

का शुभ विवाह २३ मार्च को सुनिश्चित हुआ है।

हमारी हार्दिक अभिलाषा है की परिणय की इस बेला मे आपका स्वागत है
आपके सानिध्य एव शुभाषीश से इनका मंगलमय जीवन पाठ आलोकित हो

दर्शंभिलाषी विनीत
आप और हम समस्त परिवार

Page – 2

स्नेही स्वजन

ईश्वर की कृपा से इस शुभ काम का बीड़ा जो हमने उठाया है,
आपके सहयोग से पूरा करने का मॅन बनाया है ।

शुभ विवाह

मांगलिक कार्यक्रम

बारात आगमन 8.00 p.m.

प्रतिभोज 9.00 p.m.

विदाई तारो की छाव मे

वैवाहिक स्थल

इमरदा पॅलेस
सिविल लाइन्स, जयपुर

Wedding Card Matter In Hindi For Daughter Wedding Card Matter In Hindi For Daughter

Shadi Card Format in Hindi-2

लग्न निमंत्रण-2

।। श्री गणेशाय नम: ।।

ॐ सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके ।
शरण्ये त्रयम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते ।।
परमस्नेतही स्वीजन,
परमपूज्य‍ परमात्माय की असीम अनुकम्पाi से
श्रीमती एवं श्री ………………………..
अपने सुपुत्री
आयु0 …………………………
सुपौत्री ……………………….
सुपुत्री…………………………
निवासी ……………………..
संग
चि0 ………………………
सुपोत्र …………………..
सुपुत्र ……………………
निवासी …………………
के
दाम्पेत्य< सूत्र बंधन
की मधुर बेला पर आपको सादर आमंत्रित करते हैं
क्रपया पधारकर वर-वधू काे अपना स्नेiहाशीष प्रदान कर अनुग्रहित करें
दर्शाभिलाषी
…………………….
…………………….
…………………….
नन्हे नन्हे पाव हमारे कैसे आये बुलाने को
मामा जी की शादी में भूल ना जाना आने को
विनीत
…………………..
…………………..


Wedding Card Matter In Hindi For Daughter Wedding Card Matter In Hindi For Daughter

 
……………………………………..

Shadi Card Format in Hindi-3

लग्न निमंत्रण-3

।। श्री कुलदेवी प्रसन्नo ।। ।। श्री भटीयाणी माजी नम:।।

दो प्राणी जीवन की नौका ले संसार सिंधु में उतर रहें ।
आशिष आपका पाने को उत्सुक नयनो से निद्यर रहें ।।
श्रीमान मान्यवर महोदय,
श्री मगवान की असीम कृपा से हमारे यहाँ
चि. सौ. का. लता कुमारी
(सुपुत्री – श्री प्रभुजी चमनाजी फोगा निवासी नोवी)
का शुभविवाह
चि. नरपत कुमारजी
(सुपुत्र – श्री. शीवलालजी केसाजी निवासी देसुरी)

के संग संवत्‌ १९४० मिती मार्गशीर्ष शु. ९ ने सोमवार, दिनांक १७.१२.२०१८ को

होना निश्चित हुआ है। अत: आपसे सानुरोध है कि इस पावन परिणय की बेला

पर सहपरिवार पथारकर वर-वधू को आशीर्वाद प्रदान कर के हमे अनुगृहीत करें ।

विनीत दर्शनाभिलाषी
कपुरजी चमनाजी, सरूपजी चमनाजी उमाशंकर, जेपाराम, पुखराज,
ओयाजी गलयाजी, ऋन्यालाल गलयाजी देवीलाल, दिनेश, पिपुल,

स्वागतोत्सुक
पुष्पा-पुखराजजी, मोहिनी-कैलाशजी, आशा-दिनेशजी, पिंकी-कैलाशजी
मिठी मनुहार
मारे मासी रे बिवाह में जरूर पधारजोसा …………- पूजा
महारे बुआ की शादी में जरूर जरूर पथारना ……….- भजना
महारे जीजी रे विवाह में जलुल जलुल पधारजोसा
हितेश, मनीषा, रवी, तरूण, निरेश, अरूणा, राहुल




Wedding Card Matter In Hindi For Daughter Wedding Card Matter In Hindi For Daughter

Wedding Card Matter In Hindi For Daughter Wedding Card Matter In Hindi For Daughter

Wedding Card Matter In Hindi For Daughter

Wedding Card Matter In Hindi For Daughter

wedding card matter in hindi

wedding card matter in hindi

Shadi Card Matter in hindi Shadi Card Matter in hindi

[amazon box="B07CQ8FL7V,B07K5YRWDS,B077T6BJ7G,B077Q6ML95" grid="3"]
Tags: , , , , ,
Previous Post
Gujrati Wedding Rituals Details
English शादी की रस्में

Wedding Rituals Of India । Indian Wedding Rituals

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!