wedding card matter in hindi

Wedding Card Matter In Hindi For Bride

[vc_single_image image=”3292″ img_size=”full”]शादी का कार्ड हर शादी मे जरूरी होता है। इसी कार्ड के जरिये आप लोगों को शादी में बुलाते है ताकि वो दूल्हा दुल्हन को अपना आशिर्वाद दे सके। शादी के कार्ड में लिखे जाने हुए वाले मैटर पे भी ध्यान देना जरूरी है। दुल्हन और दूल्हे के शादी के कार्ड का मैटर ज्यादातर एक जैसा ही होता है। दोनों के कार्ड में बाल मनुहार, या बाल आग्रह ,शादी से सम्बंधित जरूरी लोगो के नाम , घरवालों के नाम और शादी के कार्ड का डिज़ाइन अलग हो सकता है।

[/vc_column_text]शादी का कार्ड हर उस रस्म के बारे में बताता है जो शादी में होनी वाली है। कई लोग शादी के कार्ड में रस्मो की जानकारी के अलावा कुछ प्यारी शादी शायरियां और होने वाले दूल्हा दुल्हन के लिए आशीर्वाद भी लिखवाते है। बाल मनुहार भी लिखवाया जाता है। इन सभी से शादी का कार्ड और अच्छा और आकर्षित दिखता है।

[/vc_column_text][vc_custom_heading text=”Format of wedding card matter in hindi for bride ” font_container=”tag:h2।text_align:center।color:%23e03361″][vc_single_image image=”3291″ img_size=”full”]
।।श्री गणेशाय नमः।।

वक्रतुण्ड महाकाय , कोटि सूर्य सम प्रभः।
निर्विघ्न कुरुमे देव , सर्व कार्येषु सर्वदा।।वैवाहिक कार्यक्रम
गुरुवार , दिनक 7 नवंबर , 2012चाक भात – दिन के 2 बजे
स्वागत बारात – सायंकाल 6 :30 बजे
प्रीतिभोज – रात्रि 9:00 बजे
पारिग्रहरण संस्कार – रात्रि 9:30 बजे
विवाह स्थल:
“पोद्दार हाउस “
8, सरदार पटेल मार्ग,
सी – स्कीम , जयपुर

।।श्री गणेशाय नम: ।।

मंगलम भगवन विष्णु , मंगलम गुरुडध्वजः।
मंगलम पुण्डरीकाक्षो मंगलाय स्तनोहरि :।।
श्रीमती एवम श्री विजय शर्माअपनी सुपौत्री
सौ. कां. मनीषा

(सुपत्री आनंद शर्मा)

एवम
चि. अरुण
(सुपुत्र श्री रामगोपाल शर्मा)
के
दांपत्य सूत्र बंधन
की शुभ बेला पर आपको सस्नेह
सादर आमंत्रित करते है।उत्तरकांशी : विनीत :
विजय शर्मा सुभाष शर्मा
245 , अम्बाबाड़ी मनोज शर्मा
जयपुर निशांत
एवम समस्त शर्मा परिवार

[/vc_column_text][vc_custom_heading text=”#शादी कार्ड की शायरी #शादी के कार्ड ” font_container=”tag:h2।text_align:center।color:%23e03361″][vc_single_image image=”3290″ img_size=”full”]

1. जिंदगी का वो लम्हा आया , ख़ुशी का दिन आया ,
जीवन का नया पैगाम लाया , इसीलिए हमने आपको बुलाया।

2. बंधने वाले है रिश्ते के डोर में , हमारी आँखें रहेगी आपके इंतज़ार में ,
हम जिंदगी शुरू करना चाहते है , आपके आशीर्वाद से।

3. हमारी नयी जिंदगी की शुरुआत के लिए , हमारी ख़ुशी में शामिल होने के लिए
हम आपको बुलाते है , आपके आशीर्वाद के लिए।

4. खुशियां ही खुशियां साथ हो , ग़मों से ना मुलाकात हो ,
सर पे बड़ो का हाथ हो , आपके आशीर्वाद से जोड़ी सलामत हो।

5. एक दूजे का हर पल अबसे , एक दूजे की भरपाई हो ,
जीवन भर ऐसे साथ रहे , आपके आशीर्वाद से दो जिस्म एक परछाई हो।

6. आप दोनों का साथ कभी ना छूटे ,
दुआ है रब से आप एक दूसरे से कभी ना रूठे

सात जन्मों तक यह रिश्ता निभाएं ऐसे ,
की खुशियों का दामन कभी ना छूटे।

7. की जैसे राम जी आये प्रजा को साथ लेकर के
की दशरत से लगे समधी मिले सौगात लेकर के
बड़ी है शानो शौकत आपकी शोभा अनोखी है
हमारे द्धार पर आये बड़ी बारात लेकर के।

8. उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको
सबके आशीर्वाद से
हज़ारों खुशियां मिले आपको।

[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]
[amazon box="B07CQ8FL7V,B07K5YRWDS,B077T6BJ7G,B077Q6ML95" grid="3"]
Tags: , ,
Previous Post
Wedding Day
Hindi शादी का मेन्यू शादी के कार्ड शादी के गाने शादी के गेम्स शादी के फोटोग्राफर

क्या होती है शादी? क्या शादी करना जरुरी है ?

Next Post
मैरिज एनिवर्सरी पर क्या गिफ्ट दे
Hindi Marriage Tips

पति के लिए सबसे अच्छा रोमांटिक उपहार, पति के लिए सालगिरह उपहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!