तो आइए प्री वेडिंग शूट बारे में थोड़ा और जानते है
- प्री वेडिंग शूट क्या होता है, प्री वेडिंग का मतलब
- प्री वेडिंग शूट फायदे
- प्री वेडिंग शूट का खर्च
- प्री वेडिंग शूट प्राइस का खर्च कम करने के कुछ खास टिप्स
- प्री वेडिंग शूट का मतलब
प्री वेडिंग शूट वास्तव में शादी से पहले होने वाला फोटोग्राफी सेशन है। ये अक्सर शादी से कुछ महीने या हफ्ते पहले कराया जाता है। आजकल कपल सगाई के बाद प्री वेडिंग शूट करवाते है। ज्यादातर प्री वेडिंग शूट वेडिंग फोटोग्राफर के पैकेज में ही शामिल होता है लेकिन कुछ कपल इसे दूसरे फोटोग्राफर से करवाना पसंद करते है।
प्री वेडिंग शूट फायदे
प्री वेडिंग शूट करवाने के निम्नलिखत फायदे है
प्री वेडिंग शूट से लड़का और लड़की की कैमरे के सामने होने वाली हिचक खत्म हो जाती है। वो दोनो कैमरे के आदी हो जाते है।
प्री वेडिंग शूट से लड़का और लड़की एक दूसरे को और बेहतर तरीके से जान पाते है।
प्री वेडिंग शूट से फोटोग्राफर और कपल एक दूसरे को जानने लग जाते है जिससे शादी वाले दिन फोटोग्राफर की दिक्कतें कम हो जाती हैं।
प्री वेडिंग शूट का खर्च
आम तौर पर प्री वेडिंग शूट का खर्च भारत में ₹10,000 से लेकर ₹1,50,000 तक होता है। हालांकि शूट की जगह पर रहने और जाने का खर्च कपल को ही उठाना पड़ता है। प्री वेडिंग शूट का खर्च कितना होगा, ये कई चीज़ों पर निर्भर करता है
प्री वेडिंग शूट की लोकेशन
प्री वेडिंग शूट के लिए अच्छी लोकेशन बहुत जरूरी है। अगर आप लोकल जगह पर शूट करवाते हैं तो आपका खर्च काम होगा और अगर आप बड़े शहरों में शूट करवाना चाहते हैं तो आपका खर्च ज्यादा होगा। आप कोई फ्री लोकेशन चुन के भी फोटो शूट करवा सकते है जैसे की समुद्र का किनारा, पार्क या कोई अच्छा सा हिल स्टेशन आदि।
फोटोग्राफर
अगर आप किसी नए फोटोग्राफर का चुनाव करते हैं तो खर्च कम आता है और अगर आप किसी पुराने और अनुभवी फोटोग्राफर को चुनते हैं तो खर्च ज्यादा होता है।
समय
अगर आप कम समय के लिए फोटोग्राफर को शूट के लिए चुनते है तो इससे आपका खर्च काम होगा लेकिन इसमें परेशानी ये होगी कि इससे आपकी फोटोज कम होंगी और आप कुछ ही लोकेशंस पर शूट कर पाएंगे।
आपकी मदत के लिए हमने कुछ फोटोग्राफर्स के लिस्ट उनके चार्जेस के साथ रेडी की है।[/vc_column_text][vc_single_image image=”1705″ img_size=”full” alignment=”center”][vc_message]
ये भी पढ़े : प्री वेडिंग फोटोशूट आइडियाज
[/vc_message][vc_single_image image=”1711″ img_size=”full” alignment=”center”]Category 1. ₹50000 तक के खर्च में फोटोग्राफी
Dreamcatchers (मुम्बई)
Our Wedding Chapter (गुरुग्राम)
Think Tank Studio (दिल्ली)
Say Cheeze Photography (मुंबई)
Video trailer (दिल्ली)
Candid wedding stories ( मुंबई)
Camera crew (मुंबई)Rajesh digital (फरीदाबाद)
Knotty days (दिल्ली)Wedding grams (नई दिल्ली)
The Knotty Story India (मुम्बई)
Category 2 . ₹75000 के खर्च में फोटोग्राफी
Wedding graphy (नई दिल्ली)
Category 3 . ₹100000 के खर्च में फोटोग्राफी
Navdeep Soni (पुणे)
De Wedding Vows (गुरुग्राम)
Amit Sood photography (गुरुग्राम)
Reels and frames (गुरुग्राम)
ये भी पढ़े: प्री वेडिंग फोटोशूट सांग्स
[/vc_message]प्री वेडिंग फोटोशूट का खर्च कम करने के कुछ खास टिप्स
प्री वेडिंग फोटोशूट प्लान करते समय कुछ टिप्स ध्यान रखे ये ना केवल आपका पैसा बचाएंगे बल्कि समय और मेहनत भी।
- वीकडेज में फोटोशूट
- लोकेशन का चुनाव
- प्रॉप्स और एक्सेसरीज
- बाल और मेकअप
वीकडेज में फोटोशूट
कोशिश करे कि फोटोशूट वीकडेज में ही करवाए। क्योंकि कई फोटोग्राफर वीकेंड्स के फोटोशूट के ज्यादा पैसे लेते है।
लोकेशन का चुनाव
लोकेशन का चुनाव भी सोच समझ कर करे। आप आस पास की जगह जैसे पार्क आदि में भी फोटोशूट करवा सकते है जिसके कोई खर्च नहीं होते। लेकिन वही बाहर की लोकेशन पर आपको ज्यादा चार्ज देना पड़ सकता है।
प्रॉप्स और एक्सेसरीज
प्रॉप्स और एक्सेसरीज आपकी फोटोज़ को चार चांद लगा देते हैं। लेकिन वही इनका खर्च भी बहुत ज्यादा होता है। तो ऐसे में अगर आप खुद से कुछ प्रॉप्स बना कर उनका इस्तेमाल कर सकते है।
बाल और मेकअप
हालांकि शादी में मेकअप और बाल आपको एक्सपर्ट से ही बनवाने पड़ते है लेकिन प्री वेडिंग शूट के दौरान आप ये सब खुद भी कर सकते है। पार्टनर के कपड़ो के मैचिंग कलर्स के कपडे पहने और सिंपल रहे। इससे आपका खर्च बचता है।
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]