- रिज्यूम नौकरी के लिए होता है और मैरिज बायोडाटा शादी के लिए एक प्रस्ताव है।
- रिज्यूम में सारी पर्सनल इनफार्मेशन नहीं होती है बल्कि वे जरुर सूचनाएं होती है जो जॉब से जुडी होती है और मैरिज बायोडाटा में व्यक्ति की सारी पर्सनल इनफार्मेशन होती है जिससे सामने वाला आपको पूरी तरह से जान सके।
- रिज्यूम में फैमिली की पूरी डिटेल्स नहीं होती है बस माँ और पिताजी का नाम होता है जबकि मैरिज बायोडाटा में माता, पिता, भाई-बहन, चाचा-चची से लेकर पूरी फैमिली डिटेल्स होती है।
- मैरिज बायोडाटा में जन्म के बारे में सारी जानकारी लिखी होती है जैसे जन्म समय, जन्म स्थान, जन्म तिथि आदि। इससे कुंडली मिलान में आसानी रहती है। जबकि रिज्यूम में सिर्फ जन्मतिथि के बारे में बताया जाता है बाकी डिटेल्स से सामने वाले को कोई लेना देना नहीं होता है।
- मैरिज बायोडाटा में फैमिली बिज़नस के बारे में भी लिखा जाता है जबकि रिज्यूम में सिर्फ अमुख व्यक्ति के बारे में लिखा जाता है की उसका जॉब में कितना अनुभव है।
- मैरिज बायोडाटा में लिंग, उंचाई, रंग आदि सबके बारे में जाना जाता है जबकि रिज्यूम का इससे कोई लेना देना नहीं है।
- रिज्यूम में व्यक्ति के स्कूल और कॉलेज के परसेंटेज भी लिखे जाते है जबकि मैरिज बायोडाटा में सिर्फ व्यक्ति की एजुकेशन डिटेल्स को बताया जाता है।
- मैरिज बायोडाटा में पुरे फैमिली बैकग्राउंड के बारे में बताया जाता है जबकि रिज्यूम में सिर्फ अमुख व्यक्ति का बैकग्राउंड होता है।
- मैरिज बायोडाटा में फोटो लगाना जरुरी होता है जबकि रिज्यूम में फोटो की कोई जरूरत नहीं है। यह आपकी इच्छा पर है की आप लगाते है या नहीं।
आज की इस पोस्ट में आप अच्छे से समझ गए होंगे की मैरिज बायोडाटा और रिज्यूम क्या है और इन दोनों में क्या अंतर है। उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और कमेंट बॉक्स में अपने विचार दे।
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row] [sp_easyaccordion id=”3829″]
[amazon box="B07CQ8FL7V,B07K5YRWDS,B077T6BJ7G,B077Q6ML95" grid="3"]