wedding anchoring script

Best Sangeet Anchoring Script In English & Hindi

आज के बदलते दौर के साथ साथ शादियों का ट्रेंड भी बदलता जा रहा है जहा पहले संगीत के नाम पर सिर्फ औरते ढोलक बजा कर संगीत करती थी आज के टाइम में पूरा परिवार संगीत में शामिल होता है और हो भी क्यों ना आखिर उन्हें भी तो एन्जॉय करने का हक़ हैं । पहले के ज़माने में होने वाले ढोलक वाले संगीत में किसी एंकर की जरूरत नहीं पढ़ती थी घर की औरते हे सबसे बड़ी एंकर होती थी, और फिर ढोलक की ताल का तो मजा क्या ही था।

ऐसा नहीं है के आज के टाइम में वो मौज मस्ती नहीं होती, पर आज के टाइम में जो सब लोग मिल कर मस्ती करते है उसका मजा ही कुछ और है। बदलते ज़माने के साथ आजकल पहले से ही लोग डांस की प्रिपरेशन कर लेते है और संगीत के फंक्शन के लिए एक एक कर के परफॉरमेंस देते हैं। अब बड़े लोग तो इतना टाइम निकल कर प्रैक्टिस कर नहीं सकते, तो छोटे बच्चे और जवान कपल संगीत के फंक्शन का बहुत मजा उठाते है। संगीत के फंक्शन के लिए या तो आप बाहर से एंकर को बुक कर सकते है या फिर आप अगर फंक्शन में होस्ट करने के शौक़ीन है तो आप खुद भी एंकरिंग कर सकते है, बस जरुरत है तो थोड़ी बहुत प्रैक्टिस की ।

[/vc_column_text]संगीत फंक्शन एंकरिंग करने के लिए सबसे पहले आप सभी लोग जो की परफॉम्रन्स देने वाले है उनक़ी लिस्ट बना ले । लिस्ट बनाने के बाद आप उनको केटेगरी में बांटे ले जैसे के बच्चो का अलग बड़ो का अलग और उन लोगो से आप ये भी पूछ ले के उनके गाने या पर्फोमन्स कितनी देर का है इससे आपको टाइमिंग बांटने में आसानी होगी । अब सबसे पहले जैसे की हर फंक्शन की शुरुवात गणेश वंदना से होती है सबसे पहले उसका नाम लिख ले । अपनी एंकरिंग की शुरुवात करने से पहले थोड़ा सा अपना इंट्रोडक्शन दे और साथ ही आये हुए लोगो का स्वागत करे ।

[/vc_column_text][vc_custom_heading text=”Opening Lines for Anchoring ” font_container=”tag:h2।text_align:center।color:%23f2376f”]सभी को संगीत संध्या की राम राम नमस्कार , आप सभी से मेरा निवेदन है की अपनी कुर्सियों की पेटिया बाँध ले क्योकि अब हमारा विमान राहुल और अंजलि के संगीत के फंक्शन के लिए उड़ान भरने वाला है

कृपया अपना मोबाइल फ्लाइट मोड पर दाल दे ताकि हम इस सैर का आनंद ले सके । धन्यवाद

मैं हु प्रतीक आपका आज का दोस्त, होस्ट और घोस्ट जिसको आपको थोड़ी देर और झेलना पड़ेगा । तो चलिए शुरुवात करते है आज के संगीत का

[/vc_column_text][vc_message]

ये भी पढ़े : गणेश वंदना के लिए सांग्स की लिस्ट

[/vc_message][vc_custom_heading text=”Dance Announcement Ideas” font_container=”tag:h2।text_align:center।color:%23f2376f”]जैसे की आप सबको पता है हर शुभ काम से पहले हम रिद्धि सीधी के दाता का तहे दिल से अभिननंदन करते है, तो आज भी पहले गणपति जी को याद कर लिया जाए, तो हाथ जोड़ कर नमन कर लीजिये और तालियों के साथ स्वागत कीजिये हमारी प्यारी लाडो का गणेश वंदन के लिए

[/vc_column_text][vc_custom_heading text=”Anchoring script for Wedding Sangeet in Hindi” font_container=”tag:h2।text_align:center।color:%23f2376f”]भगवान गणपति का बुलावा तो होगया है और आज वो भी हमारे साथ विराज मान होगये है तो चालू करते है आगे का प्रोग्राम भगवन के सबसे प्रिये लोगो से

परिवार के बच्चो से …

बच्चे मन के सच्चे …सारी जग के आंख के तारे….

हैं ???

सच्ची ??मुझे तो नहीं लगता के आजकल के बच्चे इतने सीधे होते है?

आजकल के बच्चे,बच्चे नहीं दादी अम्मा होते है

हर छोटी बड़ी बात इनको ऐसे पता होती है जैसे सालो का एक्सपेरिंस हो …

अब कल ही की बात देख लीजिए मैंने पूछा एक बच्चे से बेटा तुम्हरा पापा कहा है आजकल ? तो बेटा बोलो वो तो आजकल शर्मा की मम्मी के पास है

अब बताइये क्या कहे इनको चलिए बातो का सिलसिला तो चलता रहेगा हम बढ़ते है और बुलाते है घर के नए मेहमान को तो ज़ोर दार तलिये के साथ v कीजिये हमारी प्यारी बुआ के बेटे शुभम का

[/vc_column_text]

[/vc_column_text][vc_custom_heading text=”Song For Couples” font_container=”tag:h2।text_align:center।color:%23f2376f”] 


[/vc_column_text][vc_custom_heading text=”Anchoring script for Wedding Sangeet For Calling Groom” font_container=”tag:h2।text_align:center।color:%23f2376f”]बातो का किस्सा तो चलता ही चले जा रहा है और दूल्हे राजा की बैचैनी भी चलिए अब और इंतज़ार नहीं करवाते और बुलाते है हमारी आज की शाम के सबसे शादी का लड्डू खाने वाले नए दोस्त को

हमारे मयंक साब का क्या कहना
घर पहुंचे जब करके पढाई
मामाजी ने हाथ में तस्वीर पकड़ाई
मयंक थोडा घबराया, थोडा पछताया में वापस क्यों घर आया
बैचलर ही हूँ में अच्छा
इतने जल्दी क्यों मुझे बनना पड़ेगा बलि का बकरा
फिर पापा समझाए शादी है ऐसा लड्डू
जो ना खाय पछताये
जो खाय वो भी पछताये

तुम भी खाकर पछता लो
कल खाना है, आज ही खा लो
मैं भी घबराते, डरते
तेरी माँ का हाथ थामा था
आज देखो उसी से है
मेरे जीवन खुशहाल आज है मेरे एक प्यारा परिवार

अंजलि को अपना बना कर तो देखो एक बार हाथ बड़ा कर देखो

सुन मयंक, हुआ राज़ी बोला पापा जब आप कर सकते हैं तोह क्या मैं मार नही सकता प्यार की बाज़ी

[/vc_column_text][vc_custom_heading text=”Dance song for the groom” font_container=”tag:h2।text_align:center।color:%23f2376f”]

[/vc_column_text][vc_custom_heading text=”अब आई हमारी प्यारी भाभी की बारी” font_container=”tag:h2।text_align:center।color:%23f2376f”]

 

[/vc_column_text][vc_custom_heading text=”Song For Bride And Groom ” font_container=”tag:h2।text_align:center।color:%23f2376f”]

[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row][/vc_column][/vc_row]
[amazon box="B07CQ8FL7V,B07K5YRWDS,B077T6BJ7G,B077Q6ML95" grid="3"]
Previous Post
Gujrati Wedding Rituals Details
English शादी की रस्में

Wedding Rituals Of India । Indian Wedding Rituals

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!