how to impress a boy in first meeting for marriage

क्या बढ़ती उम्र के साथ आपको भी है अपने विवाह की चिंता?

[vc_custom_heading text=”जल्दी शादी करने के अचूक उपाय” font_container=”tag:h2।text_align:left।color:%23ff3399″]आपने अच्छी शिक्षा भी प्राप्त कर ली, आप देखने मे भी अच्छे है, आपका घर परिवार भी समाज मे सम्मानीय है। लेकिन फिर भी आपका विवाह नही हो पा रहा, आप सोच कर परेशान है कि कहाँ कमी रह गई है। माता पिता दुनिया जहान की छान मारते है पर कहीं बात ही नही बनती। धीरे धीरे पड़ोसी रिश्तेदार टोकने लगते हैं, और आप समझ नही पाते कि क्या किया जाए। तो आपको बताते है कुछ ऐसे अचूक उपाय जो आपके विवाह की तिथि जल्दी ही ले आएंगे। सबसे पहले किसी योग्य ज्योतिषी को अपनी जन्मपत्री दिखाए, इससे पता चलेगा कि अभी विवाह योग है या नही, और यदि है तो किस ग्रह के कारण बाधा आ रही है। फिर उसी ग्रह बाधा के उपाय किए जाएंगे।[/vc_column_text][vc_custom_heading text=”शादी के लिए करे यह उपाए ” font_container=”tag:h2।text_align:left।color:%23ff3399″]यदि आप लड़की है तो और विवाह नही हो पा रहा तो उजाल पाक अर्थात शुक्ल पक्ष के सोमवार को चांदी की ठोस गोली को पहले कच्चे दूध से फिर गंगाजल से स्नान कराए। फिर इस गोली के चांदी की ही चेन में बांधकर धूप दीप दिखाकर शिवलिंग से स्पर्श कराकर गले मे पहने ले। गरीबो को भोजन कराएं। यदि सूर्य ग्रह आपके विवाह योग में बाधा है तो सुबह नहा धोकर सूर्य को जल चढ़ाएं व ओम सूर्याय नमः का जाप करे, ये उपाय लड़का लड़की दोनो कर सकते हैं। सूर्य की बाधा में रिश्ते के लिए जाते समय थोड़ा गुड़ खाकर और पानी पीकर जाए, लड़के या लड़की की माँ को गुड़ खाना छोड़ देना चाहिए। चांदी के चौकोर टुकड़े को जमीन में दबाने से भी सूर्य बाधा दूर रहती है, लेकिन यदि मंगल ग्रह के कारण बाधा हो तो चांदी के चौकोर टुकड़े को अपने पास रखे। काले घोड़े की नाल से एक रिंग या छल्ला बनवाकर मिडिल फिंगर में पहन लें।[/vc_column_text][vc_custom_heading text=”क्या दान करे” font_container=”tag:h2।text_align:left।color:%23ff3399″]
  • शनिवार को काले कपड़े में साबुत काले उड़द, साबुन, लोहा, काले तिल बांधकर दान करे।
  • हर शनिवार को शिवजी पर काले तिल चढ़ाए इससे शनि बाधा दूर होती है।
  • राहु की बाधा दूर करने के लिए शनिवार को बहते जल में नारियल बहाए।
  • एक तरफ सिकी हुई आठ रोटियां सरसो का तेल और मीठा लगाकर कुत्ते को खिलाए।
  • हर ब्रहस्पतिवार को बेसन के लड्डू लेकर भगवान विष्णु के मंदिर में जाएं, भगवान विष्णु की मूर्ति को सेहरे के ऊपर लगने वाली कलगी चढ़ाए, लड्डुओं का भोग लगाएं।
  • गाय को भोजन कराएं, उन्हें चारा, गुड़, भीगी चने की दाल दे। बहुत लोग कच्चे आटे के गोले खिलाते है ऐसा ना करे। ऐसा करना गाय के पाचन को खराब करता है।
[/vc_column_text][vc_custom_heading text=”क्या बदलाव लाए अपनी दिनचर्या में?” font_container=”tag:h2।text_align:left।color:%23ff3399″]प्रत्येक ब्रह्स्पतिवार को नहाने के पानी मे एक चुटकी हल्दी और केसर डालकर नहाए। गुरुवार को दो इलायची ले, घी का दीपक ले, पंचमेवा व मिठाई ले, केले के पौधे की पूजा करते हुए 108 बार ब्रहस्पति ग्रह का जाप करे। यदि किसी विवाह समारोह में होने वाली दुल्हन थोड़ी सी मेहंदी कन्या के लगाए तो शीघ्र विवाह की संभावना बढ़ जाती है। ब्रहस्पतिवार का व्रत रखें, ब्रह्स्पतिदेव की पूजा के लिए केले की जड़ पर पीले फूल, फल, हल्दी, गुड़ चने की दाल, जल चढ़ाएं। पीला भोजन करे, पीले वस्त्र पहने। कन्या सोमवार का व्रत रखें, प्रत्येक सोमवार को बिल्व पत्र , कुमकुम, चन्दन, दूध, गंगाजल से शिवजी जी की पूजा करे।[/vc_column_text][vc_custom_heading text=”क्या करे अपने घर में बदलाव?”]
  • लड़का लड़की दोनो के कमरे में फालतू कबाड़ नही होना चाहिए, ये चीज़े सकरात्मक ऊर्जा को रोकती है। खासकर बिस्तर के नीचे कुछ ना हो।
  • घर का वास्तु चेक कराए।
  • दक्षिण दिशा सर रखकर सोए।
  • कन्या के विवाह में अड़चन आ रही हो तो कन्या सुबह नहा धोकर अपने हाथ से 108 बेसन के लड्डू बनाये, आकार आपकी इच्छा पर है।
  • शुक्रवार की रात को आठ छुआरे पानी मे उबाल, उस पानी को बिस्तर के पास रख ले और सुबह उठकर अर्थात शनिवार के दिन बहते पानी मे बहा दे।
  • हीरा पहने, जरूरी नही आप बहुत बड़ा डायमंड सेट ले, अपनी आर्थिक स्थिति अनुसार निर्णय ले।
[/vc_column_text][vc_custom_heading text=”कैसे प्रसन्न करे भगवान को?” font_container=”tag:h2।text_align:left।color:%23ff3399″]
  • अब पीले रंग का बर्तन ले, उसमे पीले रंग का कपड़ा बिछाए, शिव मंदिर में जाकर शिव पार्वती की युगल पूजा करे।
  • लड्डू और दक्षिणा ब्राह्मण को दान दे।
  • दुर्गा सप्तशती के अर्गला स्त्रोत का चौबीसवाँ मंत्र का नित्य जाप करे।
  • काल सर्प दोष की शांति कराए।
  • अपने पारिवारिक देवी देवताओं को पूजा पाठ से शांत रखे।
[/vc_column_text][vc_custom_heading text=”सभी उपाय करते हुए कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखे” font_container=”tag:h2।text_align:left।color:%23ff3399″]
  • सभी उपाय सदैव शुभ मुहूर्त में करे।
  • चौघड़िया, राहुकाल, अँधेरपाक अर्थात कृष्णपक्ष में ना करे।
  • कुछ उपाय कृष्णपक्ष में किये जाते है उसके लिए किसी अच्छे विद्वान से सलाह ले।
  • उपाय करते हुए मन मे किसी प्रकार का संदेह ना रखे, खुद पर और ईश्वर पर विश्वास करे, थोड़ा सा प्रयत्न कर फल की उम्मीद ना करे।
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]

[amazon box="B07CQ8FL7V,B07K5YRWDS,B077T6BJ7G,B077Q6ML95" grid="3"]
Previous Post
Gujrati Wedding Rituals Details
English शादी की रस्में

Wedding Rituals Of India । Indian Wedding Rituals

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!