- पपीते के पेड़ की जड़ को पीले कपड़े में पीले धागे के साथ बृहस्पतिवार को गले में धारण करने से शादी के योग जल्दी बनते है।
- शिव-पार्वती की हर रोज पूजा करने और उन्हें बेल पत्र, कच्चा दूध चढ़ाने, चावल के दाने और सिंदूर चढ़ाने से विवाह के रास्ते जल्द खुल जाते हैं।सोमवार के व्रत कर शिव की पूजा करे।
- जिस लड़की की शादी नही हो रही उसे पीले वस्त्र धारण करना चाहिए जिससे शादी के योग जल्दी बनते है।
- एक ताला खोलकर चाबी उसमें लगी रहने दें। उसे रात्रि में चौराहे पर फेंक दें। रिश्तों में आने वाली अड़चने दूर होंगी।
- नहाने के पानी में एक चुटकी हल्दी मिलाकर स्नान करें तो विवाहयोग्य युवक और युवतियों के विवाह जल्द हो जाते हैं।
- विवाह योग्य युवक और युवतियों को एकदम नए कपड़े अपने पास रखने चाहिए।
- शादी होने तक हर सोमवार को साढ़े बारह सौ ग्राम पीली दाल और सवा लीटर कच्चा दूध दान करना चाहिए।
- किसी रिश्तेदार की लड़की की शादी में जाएं तो मेहंदी की रस्म में जरूर शामिल होना चाहिए। खासकर लड़कियों को दुल्हन के हाथों से थोड़ी-सी मेहंदी लगवा लेना चाहिए। यह बेहद शुभ माना गया है। इससे जल्द विवाह हो जाता है।
- विवाह योग्य युवक-युवतियों के बिस्तर के नीचे स्क्रैप या लोहे की रॉड नहीं रखी जाना चाहिए।
- यदि रिश्ते के लिए युवक-युवतियों को मिलाया जाए तो दक्षिण दिशा का सामना करते हुए बैठना चाहिए।
- जब लड़के वाले लड़की को देखने आए तो कन्या को लाल रंग के कपड़े पहनाएंगे तो बात सकारात्मक रूप से आगे बढ़ने लगेगी।
- पूर्णिमा की एक रात को बरगद के पेड़ के चारों तरफ108 चक्कर लगाने से शादी की सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं।
- लड़की शुक्रवार को सफेद और गुरुवार को पीले कपड़े पहने तो शादी की बात बनने के बेहतर माना जाता है। इससे शादी में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं।
- रामचरित मानस का रोज पाठ करें। खासकर बालकांड में शिव और पार्वती के विवाह से संबंधित अध्याय पढ़ने से विवाह की बाधाएं दूर हो जाएंगी।
- ऊं नमः शिवाय का जाप हर सोमवार को करना चाहिए और शिवलिंग पर जल चढ़ाना चाहिए। इससे विवाह योग्य युवक-युवतियों पर शिव की कृपा हो जाती है।
- हर रोज 108 बार ऊं नमः शिवाय का जाप रुद्राक्ष की माला से करें तो शादी में आने वाली हर बाधा दूर हो जाती है।
- शिव-पार्वती की हर रोज पूजा करने और उन्हें बेल पत्र, कच्चा दूध चढ़ाने, चावल के दाने और सिंदूर चढ़ाने से विवाह के रास्ते जल्द खुल जाते।
- बृहस्पतिवार के व्रत कर केले के पेड़ पर चने की दाल, गुड़, हल्दी और जल चढ़ाएं।
- बृहस्पतिवार के दिन गाय को गेहूं के आटे से बनी दो रोटी गुड़ के साथ अपने हाथों से खिलाने से शादी जल्द हो जाती है।
- तीन गुरुवार तक लगातार शाम को पांच प्रकार के मीठे व्यंजन, हरी इलायची की जोड़ी के साथ केले के पेड़ को जल चढ़ाना चाहिए, साथ ही शुद्ध घी का दिया जलाना चाहिए। इससे भी जल्द शादी के योग बन जाते हैं।
- वृहस्पतिवार के दिन गौमाता को हरा चारा खिलाना चाहिए।
- गुरुवार के दिन गुरु की पूजा और व्रत करने से विवाह बंधन की ओर मार्ग प्रशस्त होने लगता है।
- गुरुवार के दिन केले के वृक्ष की पूजा करना चाहिए। लेकिन, केले को खान नहीं चाहिए। ऐसा करने पर कुछ ही हफ्तों में आपका रिश्ता बन जाएगा।
- ब्रहस्पतिवार के दिन गाय को गेहूं के आटे से बनी दो रोटी गुड़ के साथ अपने हाथों से खिलाने से शादी जल्द हो जाती है।
- हर गुरुवार और पूर्णिमा पर वट वृक्ष की108 परिक्रमा करें। गुरूवार को वट वृक्ष, पीपल, केले के वृक्ष पर जल अर्पित करें।
- गुरुवार को विष्णु-लक्ष्मी जी के मंदिर में जा कर विष्णु जी को कलगी (जो सेहरे के ऊपर लगी होती है) चढ़ाएं। साथ में बेसन के पांच लड्डू चढ़ाएं। शादी जल्दी हो जाएगी।
- कन्या किसी भी गुरुवार को प्रातः नहा-धो कर पीले रंग के वस्त्र पहने। फिर बेसन के लड्डू स्वयं बनाए। लड्डुओं का आकार कुछ भी हो, परंतु उनकी गिनती 108 होनी चाहिए। फिर पीले रंग की टोकरी में, पीले रंग का कपड़ा बिछा कर उन 108 लड्डुओं को उसमें रख दें। श्रद्धानुसार दक्षिणा रख दें। पास के किसी शिव मंदिर में जा कर, विवाह हेतु गुरु ग्रह की शांति और अनुकूलता के लिए संकल्प कर, सारा सामान किसी ब्राह्मण को दे दें। शिव-पार्वती से प्रार्थना कर अपने घर आ जाएं।
[amazon box="B07CQ8FL7V,B07K5YRWDS,B077T6BJ7G,B077Q6ML95" grid="3"]