cover-_flashmob_dream_diaries

banna banni songs in hindi lyrics

जब लड़के या लड़की की शादी होती है तो उनके लिए शादी में कुछ स्पेशल सॉन्ग गाए जाते है जिन्हे बन्ना बन्नी के सॉन्ग कहा जाता है। यह मारवाड़ी परम्परा में बहुत ज्यादा प्रचलित होते है और शादी ब्याह में बहुत ही शुभ माने जाते है। इन गीतों में अमूमन लड़के या लड़की की खूबसूरती या किन्ही विशेषताओं को दर्शाया जाता है। यह गीत लड़के या लड़की के रिश्तेदारों आदि को लेकर भी गए जाते है। आज इस लेख में कुछ ऐसे ही बन्ना बन्नी के गीतों को आप तक लेकर आए हैं।[/vc_column_text][vc_custom_heading text=”बन्ना के लिए सॉन्ग ” font_container=”tag:h2।text_align:left।color:%23ff3399″]
  • बन्ना लिए बताशा डोले, पर बन्नी नहीं बोले ।
    बन्ना छज्जे-छज्जे डोले, पर बन्नी नहीं बोले ।।
    बन्नी का टीका बोले, बन्नी के झुमके बोलें,
    पर बन्नी नहीं बोले, बन्ना लिए बताशा डोले ।।
  • बने तेरी अँखियाँ सुरमेदानी
    बने तेरा सेहरा लाख का रे, बने तेरे मोती लाख के रे
    बने तेरी चुन्नी है हजारी, बने तेरी लड़ियाँ हैं हजारी ।।
    बने तेरा डोला लाख का रे, बने तेरी दुलहन है निराली
    बने तेरी अँखियाँ सुरमे दानी ।।
  • बन्ने पे जाऊँ बलिहार
    बन्ने पे जाऊँ बलिहार आज अपने बन्ने पे ।
    ले बन्ने ले सपनों का सेहरा,
    सेहरे में फूल हज़ार
    आज मेरे बन्ने के सेहरे में फूल हज़ार
    आज अपने बन्ने पे,
    बन्ने पे जाऊँ बलिहार ।।
    ले बन्ने ले सपनों की मेहंदी,
    मेहंदी का रंग सुआ लाल
    आज मेरे बन्ने की मेहंदी का रंग सुआ लाल
    आज अपने बन्ने पे,
    बन्ने पे जाऊँ बलिहार ।।
  • बन्ने से बन्नी, जयमाल पे झगड़ी,
    तू क्यों नहीं लाया रे सोने की तगड़ी ।
    जरा धीरे-धीरे बोल, जरा हौले-हौले बोल, बाबा जी सुन लेंगे
    फेरों पे ला दूँगा, सोने की तगड़ी ।
    बन्ने से फिर बन्नी, फेरों पे झगड़ी,
    तू क्यों नहीं लाया रे सोने की तगड़ी।
    जरा धीरे-धीरे बोल, जरा हौले-हौले बोल, ताऊ जी सुन लेंगे
    विदा पे ला दूँगा, सोने की तगड़ी ।
  • सुन आई री अचम्भा
    सुन आई री अचम्भा, बन्ना दरवज्जे से लम्बा।
    उसकी दादी कुतुब मीनार, उसका बाबा जैसे खम्भा,
    उसकी अम्मा कुतुब मीनार, उसका बापू जैसे खम्भा,
    सुन आई री अचम्भा, बन्ना दरवज्जे से लम्बा।
    (इसी तरह सब रिश्तेदारों के नाम ——–)
[/vc_column_text][vc_custom_heading text=”बन्नी के लिए सॉन्ग ” font_container=”tag:h2।text_align:left।color:%23ff3399″]
  • दिल लूटने वाली ओ बन्नी, अब मैंने तुझे पहचाना है
    नजरों को उठाकर देख जरा, तेरे सामने ये दीवाना है
    नजरों को उठाकर क्या देखूं, ससुराल सभी को जाना है,
    दिल लूटने ………
    मैं ऐसी चिड़िया बन जाऊँगी, किसी पेड़ पे छुप जाऊँगी,
    मैं ऐसा शिकारी बन जाऊँगा, तुझे तीर मार ले जाऊँगा।
    दिल लूटने ………
    मैं ऐसी मछली बन जाऊँगी, किसी ताल में जा छुप जाऊँगी,
  • चुप-चुप खड़े हो जरूर कोई बात है,
    आज हरियाली बन्नी काहे को उदास है
    दादाजी की बातों पर गुस्सा हमको आता है,
    ताऊजी की बातों पर गुस्सा हमको आता है,
    काला-काला बन्ना हमारे लिए ढूंढ़ा है।
    फोटो मंगा दूं, वो तो चाँद जैसा है,
    डिगरी मंगा दूं, वो तो एम.ए. पास है।
    चुप-चुप खड़े हो जरूर कोई बात है।
    (जामीजी, चाचाजी, फुफाजी, भाईजी, मौसाजी, मामाजी)
  • आज छूटा घर बाबुल का, मुझे अफसोस भारी है,
    पिता जी मैं बिछुड़ती हूँ, नमस्ते मेरी ले लेना,
    कभी भइया की शादी में, याद हमें भी कर लेना।
    छूटा घर बाबुल ………
    भइया जी मैं बिछुड़ती हूँ, नमस्ते मेरी ले लेना,
    कभी रखड़ी के बन्धन पर, याद हमें भी कर लेना।
    छूटा घर बाबुल ………
    भाभी जी मैं बिछुड़ती हूँ, नमस्ते मेरी ले लेना,
  • मोटर मंगाई जाए या कार मंगाई जाए
    बोल बन्नी बोल क्या इन्तजाम किया जाए
    माला डाली जाए या फेरे डाले जाए
    बोल बन्नी बोल क्या इन्तजाम किया जाए
    बाबाजी आ रहे तेरी षादी में, दादी जी आ रही है मेहरबानी
    ताऊ जी आ रहे, पापा जी आ रहे
    बनी तू है मगन तू है मगन बना की याद में
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]

[amazon box="B07CQ8FL7V,B07K5YRWDS,B077T6BJ7G,B077Q6ML95" grid="3"]
Previous Post
flower jewellery for haldi online shopping
Hindi

हल्दी के लिए फूल वाली ज्वेलरी । Flower Jewellery For Haldi & Mehndi

Next Post

ढोलक पर के बन्ना गीत lyrics – दीदी संग ब्याह रचा के फंस गए जीजा जी Didi Sang Byah Racha Ker Fas Gaye Jija Ji New (With Lyrics)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!