वेडिंग सीजन चल रहा है, जिस घर में शादी है वहां तो महीनों पहले से तैयारियाँ शुरू हो जाती है, चाहे वह डिज़ाइनर ड्रेसेस हो या luxury Banquet। लेकिन आजकल डेस्टिनेशन वेड्डिंग्स (Destination Weddings) का काफी फैशन है और लोग ऐसी वेड्डिंग्स को काफी पसंद भी कर रहे है।
तो आइये जानते है Best Destination Wedding locations Near Delhi.
- Westin Sohna Spa Resort
- Neemrana Fort
- Agra
- Jaipur
- Udaipur
- Jodhpur
Westin Sohna Spa Resort
दिल्ली से कुछ हो दूरी पर है सोहना रोड और यहीं पर है The Westin Sohna Spa Resort। करीब 37 एकर्स में फैला हुआ यह रिसोर्ट Destination wedding के best resorts में से एक है और इसीलिए यह लिस्ट में नंबर वन है।
Best Time —पूरा साल कभी भी।
Neemrana Fort
Destination Wedding places की लिस्ट में दूसरा नाम है नीमराना फोर्ट का। दिल्ली से सिर्फ 100 किलोमीटर्स की दूरी पे यह शानदार fort best wedding destination के साथ साथ बजट में भी है। Neemrana fort बहुत खूबसूरत wedding destination place है। यह fort एक हिल पे बना हुआ है और काफी सुन्दर भी है। यहाँ अलग अलग theme के rooms है जो आप मेहमानो के लिए पसंद कर सकते है।
Best Time — अगस्त से लेकर मार्च या अप्रैल तक भी यहाँ आप वेडिंग प्लान कर सकते है।
Agra
एक्सप्रेस वे बनने के बाद दिल्ली से आगरा की दूरी अब और भी कम रह गई है इसीलिए यह एक cheap और budgeted destination wedding near delhi है। यहाँ आपको काफी वैराईटी मिल जाएगी होटेल्ज़ और रीसॉर्ट्स की जहाँ आप अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग (Destination Wedding) प्लान कर सकते है।
Best Time — दिल्ली और आगरा के मौसम में कोई फर्क नहीं है तो मौसम को देखते हुए आप अपनी वेडिंग प्लान कर सकते है।
Jaipur
जब भी हम कोई रॉयल वेडिंग देखते है तो सपनों में खो जाते है और यही सोचते है की हमारी शादी भी किसी रॉयल वेडिंग की तरह ही हो और इस सपने को पूरा करने के लिए जयपुर एक बहुत ही पॉपुलर और top wedding destination location है। किसी भी लम्बे वीकेंड में सबसे ज़्यादा पॉपुलर प्लेसेस में से एक है जयपुर। यहाँ के खूबसूरत पैलेसेज किसी का भी दिल जीत लेंगे इनमे से एक है जय महल पैलेस जो की सबसे ज़्यादा पॉपुलर है वेड्डिंग्स के लिए। अगर आप एक fairytale वेडिंग की इच्छा रखते है तो जय महल पैलेस एक best wedding destination place है।
Best Time — सर्दियों से बेहतर कोई टाइम नहीं होगा जयपुर में वेडिंग प्लान करने के लिए लेकिन पहले से बूकिंग्स करवाना ज़रूरी है।
Udaipur
अब बात करते है “झीलों के शहर” उदयपुर की जिसे “वेनिस ऑफ़ ईस्ट” भी कहा जाता है. यह शहर अपनी शाही विरासत और संस्कृति के लिए काफी मशहूर है. एक रॉयल वेडिंग के लिए उदयपुर एक बेस्ट प्लेस है। यहाँ सबसे मशहूर झील है पिचोला और इस झील के अास पास आपको काफी अच्छे होटल्स भी मिल जायेंगे वेडिंग के लिए। पॉपुलर प्लेसेस की अगर बात करे तो लीला पैलेस और ताज होटल काफी फेमस है और इनके अलावा ओबेरॉय होटल भी लोगो का पसंदीदा है. जगमंदिर जो की झील के बीच में ही बना है काफी attractive प्लेस है। फेमस एक्ट्रेस रवीना टंडन के शादी भी यही हुई थी। अब आपकी शादी की pictures के बैकग्राउंड में एक खूबसूरत झील और पैलेसेज हो तो फोटोज में चार चाँद लग जायेंगे।
Best Time — वैसे तो यहाँ भी सर्दियों में वेडिंग प्लान करनी चाहिए लेकिन आप यहाँ अगस्त और सितम्बर में भी प्लान कर सकते है जब यहाँ टूरिस्ट सीजन शुरू नहीं होता। अक्टूबर से यहाँ टूरिस्ट आना शुरू हो जाते है और हर होटल बिजी हो जाता है।
Jodhpur
रेत की राजधानी यानि dessert capital जोधपुर भी अब लोगो की वेडिंग डेस्टिनेशन लिस्ट में शामिल हो चूका है. दिल्ली से थोड़ी दुरी पर ज़रूर है लेकिन top wedding destination places में से एक बन गया है। खासकर जब बॉलीवुड diva प्रियंका चोपड़ा ने इससे चुना अपनी रॉयल वेडिंग के लिए। शाही शान को रिप्रेजेंट करता यह शहर किसी भी शादी को खूबसूरत बना देगा। उमैद भवन पैलेस जहाँ प्रियंका ने निक से शादी की बेस्ट चॉइस है और उतनी ही एक्सपेंसिव भी लेकिन आप अपने बजट के हिसाब से और भी चोइसस देख सकते है जैसे की ताज हरी महल।
Best Time — जोधपुर में वेडिंग प्लान करने का सबसे अच्छा टाइम अक्टूबर में स्टार्ट होता है जब वहां मौसम अच्छा रहता है. पहले से रेट्स फाइनल करना ज़रूरी है क्युकी यह टूरिस्ट सीजन भी है।
तो अब आप जल्दी से अपनी पसंद की जगह चुन लीजिये और प्लान करिये अपनी शानदार Destination Wedding ।