Coolbluez-Brother-Sister

hindi songs dedicated to brother

भाई बहन के रिशतें में छोटी मोटी नॉक झोंक के अलावा प्यार भी बहुत होता है। बहन के लिए उसका भाई एक अच्छे दोस्त की तरह होता है कोई भी प्रॉबलम हो तो वो भाई के पास जाती है। बहन या छोटे भाई के लिए बड़ा भाई एक तरह से उनका प्रोटेक्टर होता है। बहन भाई को राखी भी इसलिए बांधती है की भाई जिंदगी के हर कदम पर उसके साथ खड़ा रहे। जब बात हो तो भाई के लिए किसी स्पेशल दिन की तो उस दिन आप जरूर अपने भाई को कुछ अच्छे गाने डेडीकेट करना चाहोगे। आज आप के लिए ऐसे ही कुछ खूबसूरत गानों की लिस्ट लेकर आए है जो आप अपने भाई को डेडीकेट कर सकते है।[/vc_column_text][vc_custom_heading text=”भाई के लिए डेडिकेटेड कुछ ख़ास गाने – bhai bahen song” font_container=”tag:h2।text_align:left।color:%23ff3399″][vc_custom_heading text=”तेरे लिए – वीर जारा” font_container=”tag:h3।text_align:left।color:%23ff3399″]तेरे लिए, हम हैं जिये, होठों को सीये
तेरे लिए, हम हैं जिये, हर आँसू पिये
दिल में मगर, जलते रहे, चाहत के दीये
तेरे लिए, तेरे लिए..[/vc_column_text][vc_custom_heading text=”मेरे भैया, मेरे चंदा” font_container=”tag:h3।text_align:left।color:%23ff3399″]मेरे भैया, मेरे चंदा, मेरे अनमोल रतन
तेरे बदले मैं जमाने की कोई चीज़ ना लूँ
मेरे भैया, मेरे चंदा, मेरे अनमोल रतन
तेरे बदले मैं जमाने की कोई चीज़ ना लूँ[/vc_column_text][vc_custom_heading text=”प्यार भैया मेरा ” font_container=”tag:h3।text_align:left।color:%23ff3399″]प्यारा भैया मेरा दूल्हा राजा बन के आ गया
प्यारा भैया मेरा
रेशम की पगड़ी पे सेहरा, घर आँगन महका गया
प्यारा भैया मेरा…
देखो यारा मेरा…
ओ भैया मेरे भैया[/vc_column_text][vc_custom_heading text=”तुझे देख के जीता हूँ ” font_container=”tag:h3।text_align:left।color:%23ff3399″]तू मेरी जान है मेरी पहचान है
तुझे देख के जीता हूँ
मैं तुझे देख के मरता हूँ
तू मेरी जान है मेरी पहचान है[/vc_column_text][vc_custom_heading text=”भैया मेरे राखी के बंधन ” font_container=”tag:h3।text_align:left।color:%23ff3399″]भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना
भैया मेरे छोटी बहन को न भूलना
देखो ये नाता निभाना
भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना
भैया मेरे छोटी बहन को न भूलना[/vc_column_text][vc_custom_heading text=”मेरा भाई तू ” font_container=”tag:h3।text_align:left।color:%23ff3399″]प्यार तेरा सच्चा,
ये रिशतें सब दिखावे के
मेरा भाई तू मेरी जान है[/vc_column_text][vc_custom_heading text=”कट जाएगा सफर ” font_container=”tag:h3।text_align:left।color:%23ff3399″]युही कट जाएगा सफ़र
साथ चलने से
की मंजिल आएगी नज़र
साथ चलने से[/vc_column_text][vc_custom_heading text=”तू जो मिल ” font_container=”tag:h3।text_align:left।color:%23ff3399″]आशियाना मेरा, साथ तेरे है ना…
ढूंढते तेरी गली, मुझको घर मिला
आब-ओ-दाना मेरा, हाथ तेरे है ना…
ढूंढते तेरा खुदा, मुझको रब मिला…[/vc_column_text][vc_custom_heading text=”बर्थ डे सॉन्ग – hindi songs for bhai” font_container=”tag:h2।text_align:left।color:%23ff3399″]अगर आप अपने भाई के लिए बर्थ डे पार्टी ऑर्गेनाइज कर रहे हो और आप को एक अच्छी प्ले लिस्ट की दरकार है तो नीचे दिए गए सॉन्ग आप के लिए कारगर साबित होंगे। जो पार्टी को और ज्यादा यादगार बना देंगे।

  • छोटे तेरा बर्थ डे आया – क्रांति वीर (2010)
  • ब्रदर हैलो ब्रदर टाइटल – हैलो ब्रदर (1999)
  • तुम जियो हजारों साल, साल के दिन हो पचास हजार – सुजाता (1949)
  • बार बार दिन ये आए – फर्ज (1967)
  • तारे कितने नील गगन पे तारे, तेरी उमर हो इतने साल – आप आए बहार आई (1971)
  • हैप्पी बर्थ डे टू यू – प्रेम दीवाना (1992)
  • तुम्हें और क्या दूँ में दिल के सिवाय – आई मिलन की बेला (1964)
  • राम करे बबुआ, हमारे फुलवा को हमारी उमर लग जाए- अनुराग (1973)
  • जन्म दिन आया, ममता की ज्योत जागी – बहारों की मंजिल (1968)
  • बधाई हो बधाई जन्मदिन की तुमको – मेरे मुन्ना (1967)
  • हैप्पी हैप्पी बर्थ डे टू यू – क्या यही प्यार है (2002)
  • ओ नन्हे से फ़रिश्ते – एक फूल दो माली (1969)
  • हम भी अगर बच्चे होते- दूर की आवाज (1964)
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]

[amazon box="B07CQ8FL7V,B07K5YRWDS,B077T6BJ7G,B077Q6ML95" grid="3"]
Previous Post
flower jewellery for haldi online shopping
Hindi

हल्दी के लिए फूल वाली ज्वेलरी । Flower Jewellery For Haldi & Mehndi

Next Post

ढोलक पर के बन्ना गीत lyrics – दीदी संग ब्याह रचा के फंस गए जीजा जी Didi Sang Byah Racha Ker Fas Gaye Jija Ji New (With Lyrics)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!