इंडियन वेडिंग मे बहुत सारे रिचुअल और सेरेमनी फॉलो किये जाते हैं । ये सभी Indian Wedding Ceremonies मजेदार होती हैं । आजकल इन Wedding Ceremonies को ओर भी मजेदार बनाते हैं Indian Wedding Games । यदि शादी में रोमांटिक गेम्स (Romantic Games) या कपल गेम्स (Couple Games) ना हो तो वह शादी पुराने जमाने की शादी जैसी लगती है। जहां हम शादी में जाते हैं, खाना खाते हैं, कुछ समय बिताते हैं और घर आ जाते हैं ।
Romantic Couple Games
पर आजकल ऐसा नहीं होता अपनी शादी को ज्यादा से ज्यादा यादगार और खुशनुमा बनाने के लिए शादी के होस्ट कई तरह के वेडिंग गेम्स रखते हैं । Indian Wedding Games जैसे कि कपल गेम्स (Couple Games) या रोमांटिक कपल गेम (Romantic Couple Games) भी रखते हैं जिससे कि घर आए मेहमान ना तो बोर हो और ना ही आपको अपना शादी का काम छोड़कर मेहमानों के साथ बैठना पड़े । इंडियन वेडिंग गेम्स (Indian Wedding Games) आपकी Pre Wedding Ceremonies को और भी स्पेशल बनाते हैं ।
ऐसा नहीं है की पुरानी शादियों में गेम्स नहीं होती थी । गेम्स तो तब भी थी पर ज्यादातर गेम्स जीजा और साली या दूल्हे और दुल्हन के लिए ही थी । घर आये मेहमानो के लिए अन्ताक्षरी के अलावा कोई खास गेम्स नहीं हुआ करती थी ।
आपने शादियों में Indian Wedding Games, Romantic Games, couple games आदि देखे होंगे । शादी में अगर कुछ रोमांटिक गेम्स (Romantic Games) ना हो तो उसके बिना शादी अधूरी सी लगती है । कई शादियों में कपल गेम्स (Couple Games) होते है जो की स्टेज पर खेलाये जाते है । इन गेम्स को परिवार का सदस्य या शादी के Host Play करवाते है । इन गेम्स से ना सिर्फ दोनों कपल के बीच प्यार बढ़ता है बल्कि शादी का मज़ा भी दोगुना हो जाता है । ऐसे बहुत से गेम्स है जो शादी के दौरान खेलाये जाते है ।
1 Minute Games For Party
आज की इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे ही Romantic Couple Games के बारे में बताएँगे जिसे अगर आप खेलोगे तो मज़ा आ जायेगा ।
शादी के गेम्स Indian Wedding Games
- तम्बोला गेम (Tambola Game)
- पोलो और टूथपिक गेम (Polo and Toothpick Game)
- टिशु पेपर और कॉइन (Tissue Paper and Coin Game)
- माउथ कैच गेम (Mouth Catch Game)
- डिस्पोजल कप गेम (Disposable Cup Game)
शादी के लिए कपल गेम्स इन हिंदी Indian Wedding Games
तम्बोला गेम (Tambola Game)
- इस Wedding Game में सब कपल को एक tambola ticket दी जाती है ।
- पति और पत्नी के पास में एक ही tambola ticket होती है ।
- इस ticket पर कुछ अंक लिखे होते है जो की तीन लाइन में होते है ।
- हर Couple के पास अलग-अलग tambola ticket होती है और सबमे अलग-अलग अंक होते है ।
सामने से होस्ट अंक बोलता है और जिसकी tambola ticket में बोला गया अंक होता है उसे काटना होता है । इसमें जब सारे अंक जिस कपल के कट हो जाते है तो उसे फुल हाउस मिल जाता है । वह कपल विनर हो जाता है तथा उसे बेस्ट कपल घोषित कर दिया जाता है । इसके अल्वा इसमें और गिफ्ट्स भी रखे जा सकते है जैसे की
- सबसे पहले चारो कार्नर जिसके कटे उसको गिफ्ट
- सबसे पहले जिसकी पहली लाइन कटी उसको एक गिफ्ट
- सबसे पहले जिसकी आखरी लाइन कटी उसको गिफ्ट
- सबसे पहले जिसकी बीच वाली लाइन कटी उसको गिफ्ट
पोलो और टूथपिक गेम
इस Romantic Couple Game में कुछ पोलो केंडी और टूथपिक को लिया जाता है । कपल को एक-दुसरे के आमने-सामने खड़ा कर दिया जाता है । अब एक प्लेट में पोलो केंडी को रख दिया जाता है और एक-एक टूथपिक दोनों पति-पत्नी के मुहं में रख दिया जाता है । पति को प्लेट में से पोलो केंडी को टूथपिक की मदद से उठाना है और पत्नी के मुहं में पड़ी टूथपिक में डालना है । जब पत्नी के टूथपिक में केंडी चली जाएगी तो पत्नी उसे एक खाली प्लेट में रख देगी । इस तरह जो ज्यादा पोलो केंडी कलेक्ट करेगा वो कपल विनर होगा । इसमें हाथों को बिलकुल यूज़ में नहीं लेना है ।
टिशु पेपर और कॉइन
इस रोमांटिक कपल गेम में कपल आमने-सामने बैठता है और एक टिशु पेपर को दोनों कपल के मुहं में रख दिया जाता है । अब एक कटोरी में कुछ कॉइन रख दिए जाते है । अब कपल को कॉइन उठाने है तो मुहं में पड़े टिशु पेपर पर रखने है । जो जितने ज्यादा कॉइन टिशु पेपर पर रख देगा वो कपल विजेता माना जायेगा । याद रखें कॉइन रखने के बाद हाथ को यूज़ में नहीं लेना है । अगर कॉइन गिर गया तो वह काउंट नहीं होगा ।
माउथ कैच गेम
इस रोमांटिक कपल गेम में कपल एक-दुसरे के सामने बैठते है और उनके बीच में एक बादाम की कटोरी या जेम्स रख दी जाती है । अब पति को अपना मुहं खुला रखना है और पत्नी हाथ से जेम्स या बादाम को पति के मुहं में फेंकेगी । अगर पति उसे कैच कर लेगा तो पॉइंट माना जायेगा । इस तरह जो कपल ज्यादा पॉइंट कलेक्ट करेगा वो इस इंडियन वेडिंग गेम का विनर होगा ।
डिस्पोजल कप गेम
इस इंडियन वेडिंग गेम पति सीधा हाथ को हवा मे खोलकर खड़ा हो जायेगा । अब पत्नी को उन डिस्पोजल कप को पति के शरीर पर रखना है । याद रखें डिस्पोजल कप गिरना नहीं चाहिए वरना उसे काउंट नहीं किया जायेगा। अब यह आपको देखना है की आप पति के किस-किस हिस्से पर कप को खड़ा रख सकती है । हाथ की उंगलियाँ, सिर, हाथ आदि पर कप को रखा जा सकता है ।