SHADI KI SAMAN

शादी की रस्मो के लिए सामान की लिस्ट । Shadi ka saman list

शादी कैसे करे ये तो आपको पता है ही तब ही तो आप शादी का सामान लिस्ट देखने आये हैं । शादी कैसे करे ये शादी करने वाला जरूर पूछता है लेकिन शादी की तैयारी कैसे करें ये सारा दिमाग उसके घर वाले लगते रहते है। शादी एक दिन की होती है और काम महीनो के। शादी की रस्म चाहे छोटी हो या बड़ी सुई से लेकर हाथी जितना सामान चाहिए होता है। वैसे तो हर धर्म की शादी के रीति रिवाज़ अलग होते हैं और शादी की रस्मे भी। शादी की मांगलिक शुरुवात भगवान् के नाम से होती है तो श्री गणेश पूजा सामग्री लिस्ट इस प्रकार है ।

गणेश पूजा सामग्री लिस्ट

  • गणेश जी को बिठाने के लिए चौकी
  • चौकी पर बिछाने के लिए लाल कपडा
  • जल कलश
  • रोली,मोली,लाल चन्दन
  • जनेऊ
  • गंगाजल
  • सिंदुर
  • चांदी का वर्क
  • लाल फूल और माला
  • सुपारी
  • पंचामृत सामग्री यानी दूध, दही, घी, शहद, शक्कर
  • पंचमेवा यानी बादाम, काजू, दाख, पिस्ता व अखरोट
  • बिल्वपत्र
  • धूप बत्ती
  • दीपक
  • नैवेद्य में लड्ड्, गुड़, खड़ा धनिया या मिठाई
  • इलायची
  • लौंग
  • नारियल
  • इत्र

रोके की रस्म के लिए सामान की लिस्ट

रोका यानी मंगनी की रस्म जो की एक शादी की सबसे पहली रस्म होती है रोके की रस्म के लिए सामान की लिस्ट –

  • रोली
  • चावल
  • फल व मिठाई
  • हल्दी
  • धान
  • गंगाजल
  • रूई
  • लोटा

शुगन और चुन्नी चढ़ाई की रस्म के लिए सामान की लिस्ट

  • उपहार
  • गहने
  • चुन्नी
  • रोली
  • चावल
  • फल व मिठाई

सगाई की रस्म के लिए सामान की लिस्ट

सगाई यानी रिंग सेरेमनी की रस्म जिसमे विधि विधान के साथ दो परिवार वाले शामिल होते हैं और एक पूजा और लड़के की तिलक की रस्म होती है। और साथ ही सगाई की रस्म की जाती है।

  • तिलक
  • 5 बर्तन
  • 1 नारियल
  • अंगूठी
  • मिठाई
  • मेवा
  • चावल
  • फल की टोकरियों
  • कपड़े और गहनें

मेहन्दी की रस्म के लिए सामान की लिस्ट

मेहँदी की रस्म के लिए अगर आप बाहर से मेहँदी लगवाने वाले बुलवा रहे हैं तो उनके खाने पीने रहने का इंतज़ाम जरूर देख ले मेहँदी लगवाने आने वाले लोगो की संख्या का भी धायण रखे जिससे मेहँदी लगाने वाले का टाइम मैनेजमेंट हो सके। अगर आप नाच गाना भी रख रहे है तो म्यूजिक सिस्टम भी लगा सकते हैं और इसके लिए आप मेहँदी सांग्स लिस्ट भी तैयार रखिये।

ये भी पढ़े : बेस्ट मेहँदी सांग्स

  • मेंहदी
  • मेंहदी के नेग
  • मेंहदी का तेल

संगीत की रस्म के लिए सामान की लिस्ट

जागो की रस्म के लिए सामान की लिस्ट

  • सजी हुई गागर
  • मोमबत्तियाँ
  • लाइटर
  • घंटियों से सजी हुई छड़ी

गाणे बांधने की रस्म के लिए सामान की लिस्ट

  • गाणा
  • मोली
  • पूजा का सामान जैसे की चावल,रोली,फूल इत्यादि

चूड़ा चढ़ाने की रस्म के लिए सामान की लिस्ट

चूड़े की रस्म पंजाबियो और सिख धरम में निभाई जाती है जिसमे होने वाली दुल्हन को लाल और सफ़ेद चुडिया जिसे चूडा कहा जाता है पहनाई जाती है। ये चूडिया कच्ची लस्सी में धो कर विधि विधान के साथ पहनाई जाती है। शादी की हर रस्म का कुछ महत्व होता है उसी तरह इसका भी है जानिए क्यों की जाती है –> पंजाबी दुल्हन की चूड़े की रस्म

  • चूड़ा
  • कच्ची लस्सी

कलीरे की रस्म के लिए सामान की लिस्ट

  • कलीरे

हल्दी की रस्म के लिए सामान की लिस्ट

हल्दी की रस्म शादी के दिन होने वाली रस्मो में से एक है और जिस तरह हर रस्म के पीछे कुछ ना कुछ लॉजिक होता है इसके पीछे भी है
जानिये –> क्यों दूर्वा से लगायी जाती है हल्दी?

  • हल्दी
  • बेसन
  • दही
  • चंदन की लकडी
  • गुलाबजल

घड़ी घड़ौली की रस्म के लिए सामान की लिस्ट

  • घड़ा घड़ोली

सेहरा बंधी और घुड़चढ़ी की रस्म के लिए सामान की लिस्ट

शादी की रस्म लिस्ट में एक और नाम शामिल होता है और वो है घुड़चढ़ी की रस्म । पर क्या आपको पता है के दूल्हा घोड़ी पर हे क्यों बैठता है ??

ये भी पढ़े : क्यों बैठता है दूल्हा घोड़ी पर ?

  • सुरमादानी
  • सेहरा
  • गुलाबी चुन्नी या लस्सा
  • नारियल का खोपा

मिलनी की रस्म के लिए सामान की लिस्ट

  • हार
  • उपहार भेंट

वरमाला की रस्म के लिए सामान की लिस्ट

ये भी पढ़े : क्या आपको पता है शादी में वरमाला की रस्म क्यों की जाती है ?

  • वरमाला

कन्यादान की रस्म के लिए सामान की लिस्ट

  • हल्दी
  • धन
  • पुष्प
  • मिठाई
  • चावल

मंगल फेरे की रस्म के लिए सामान की लिस्ट

  • खील
  • हवन कुंड
  • रेत
  • हवन की सामग्री
  • आम के पेड़ की लकड़ी
  • आम के पत्ते
  • चन्दन
  • घी
  • शक्कर
  • चावल
  • रोली
  • 1 नारियल
  • फल व मिठाई
  • हल्दी
  • धान
  • गंगाजल
  • रूई
  • लोटा
  • कलश

सिंदूरदान की रस्म के लिए सामान की लिस्ट

सिन्दूर की पवित्रता का तो आप सब ने सुना ही होगा पर क्या आपको ये पता है के सिंदूर, मांग में ही क्यों लगाया जाता है ?

ये भी पढ़ें : क्या है सिन्दूर दान के पीछे की परंपरा

  • सिन्दूर
  • चांदी का सिक्का या अंगूठी

विदाई की रस्म के लिए सामान की लिस्ट

  • दुल्हन की बहनों के लिए नेक (दूल्हे से)
  • दंपती को देने के लिए नेक
  • दुल्हन के फेंकने के लिए चावल / ज्वार (गेहूं का अनाज)
  • दुल्हन की बहन के लिए अंगूठी
  • कलिचड़ियां – दूल्हे से दुल्हन की बहन के लिए उपहार के रूप में चांदी की अंगूठी
  • एक छोटे कटोरे में तेल
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]
[amazon box="B07CQ8FL7V,B07K5YRWDS,B077T6BJ7G,B077Q6ML95" grid="3"]
Previous Post
Punjabi Wedding Rituals
English शादी के टिप्स

What Is Marriage । What is Shadi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!