किसी भी शुभ कार्य से पहले गणेश वंदना और पूजा की जाती है। गणेश जी को रिद्धि सिद्धि का स्वामी भी कहा जाता है। ऐसा माना जाता है की गणेश वंदना करने से विघ्नो का नाश होता है और कामनाओ की पूर्ति होती है।
तो आइये जानते हैं की गणेश जी की पूजा के लिए आपको किस किस सामग्री की जरुरत हैं ।
Ganesh Puja Samagri List In Hindi । गणेश पूजन सामग्री
-गणेश जी को बिठाने के लिए चौकी
-चौकी पर बिछाने के लिए लाल कपडा
-जल कलश
-रोली,मोली,लाल चन्दन
-जनेऊ
-गंगाजल
-सिंदुर
-चांदी का वर्क
-लाल फूल और माला
– सुपारी
– पंचामृत सामग्री यानी दूध, दही, घी, शहद, शक्कर
– पंचमेवा यानी बादाम, काजू, दाख, पिस्ता व अखरोट
– बिल्वपत्र
– धूप बत्ती
– दीपक
– नैवेद्य में लड्ड्, गुड़, खड़ा धनिया या मिठाई
– इलायची
– लौंग
– नारियल
– इत्र
[amazon box="B07CQ8FL7V,B07K5YRWDS,B077T6BJ7G,B077Q6ML95" grid="3"]