बदलते दौर के साथ साथ शादियों के ट्रेंड भी बदल रहे है और साथ ही बारात के स्वागत के तरीके भी। बारात स्वागत आइडियाज वैसे तो बहुत है परन्तु आजकल नयी नयी चीजें करने का क्रेज और फैशन बढ़ता जा रहा । पहले के ज़माने में जहाँ सिर्फ फूलों की माला से स्वागत होता था वही आज के दौर में सजावटी चीजे जिसमे अर्टिफिकल मालाओं से स्वागत किया जाता है। औरतों के लिए हथफूल जैसी चुडिया या घुंघरू के डिज़ाइन वाले कड़े का फैशन बहुत ट्रेंड में है। और आदमियों के लिए मोती की मालाएं और ब्रोच, जिसपर लड़के वाले, ग्रूम साइड जैसी चीजें लिखी होती इन ब्रोच को आप आसानी से बारातियों के स्वागत के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
Baraat Welcome Gifts
[content-egg module=Amazon template=grid]