maxresdefault (1)

क्या जरुरी है शादी के लिए बीमा करना?

घर का बीमा, हेल्थ का बीमा, गाड़ी का बीमा यहाँ तक कि बड़े बड़े सेलिब्रिटी अपने बॉडी पार्ट्स तक का बीमा करवा डालते है। तो अब आपके सामने है, शादी का बीमा अर्थात वेडिंग इशुरेंस, आजकल जिस तरह आधुनिक सुविधाओं और नए रंग ढंग है जब शादी ठीक ठाक ना निबट जाए डर ही रहता है। क्योंकि आजकल अनहोनी कभी भी, कहीं भी, किसी के भी साथ हो सकती है। उस पर आजकल होने वाली भव्य शादियां, बेइंतहा खर्च के बनाए गए मंडप, दुनिया भर की डिशेज को एक छत के नीचे रखना, बड़े बड़े कलाकारों को बुलाकर किये गए स्टेज प्रोग्राम। ऐसे में अगर कुछ अनहोनी घट जाए चाहे वो प्राकृतिक हो या मानवीय। ऐसे में अगर इस प्रकार हुए नुकसान की भरपाई हो जाए तो शायद दोनो ही पक्ष का दुख कुछ कम हो जाए। तो अगर एक दो साल के अंदर आप शादी के बारे में सोच रहे है तो विवाह बीमे के बारे में भी जरूर सोचें। ये बीमा आपको शादी के समय होने वाली चोरी, किसी दुर्घटना या शादी कैंसिल होने पर आपकी सहायता करेगा। ये बीमा आपको नुकसान से उबरने में मदद करेगा।[/vc_column_text][vc_custom_heading text=”किस बात का रखे ध्यान” font_container=”tag:h2।text_align:left।color:%23ff3399″]
  • सबसे पहले कम से कम दो तीन बीमा पॉलिसी विक्रेता से बात करे।
  • पता करे कि किस किस पॉलिसी में क्या क्या चीज़ कवर की जा रही है।
  • जल्दबाजी में फैसला ना ले।
  • अपने सारे कागजात शादी के सम्पन्न होने तक सम्भाल कर रखे।
  • जरूरत के सभी पेपर्स कम्पलीट रखे।
[/vc_column_text][vc_custom_heading text=”कब ले बीमा पॉलिसी” font_container=”tag:h2।text_align:left।color:%23ff3399″]
  • शादी की डेट फिक्स होने पर।
  • शादी से कम से कम दो साल पहले।
[/vc_column_text][vc_custom_heading text=”किस पर मिलता है कवर” font_container=”tag:h2।text_align:left।color:%23ff3399″]
  • शादी कैंसिल होने पर
  • प्राकृतिक आपदाओं
  • आग लगने
  • चोरी होने
  • एक्ससिडेंट होने पर
[/vc_column_text][vc_custom_heading text=”भारत मे वेडिंग इशुरेंस देने वाली तीन कम्पनियां है” font_container=”tag:h2।text_align:left।color:%23ff3399″][vc_custom_heading text=”1-भविष्य जनरल” font_container=”tag:h3।text_align:left।color:%23ff3399″]इस कम्पनी का विवाह सुरक्षा योजना बीमा मुख्य है, मान लीजिए किसी आकस्मिक बीमारी का पता चले या किसी प्राकृतिक आपदा के कारण शादी कैंसिल हो जाये तो आप के दोबारा शादी करने पर पूरा खर्च दिया जाएगा।[/vc_column_text][vc_custom_heading text=”2-आई सी आई सी आई सी लोम्बार्ड” font_container=”tag:h3।text_align:left।color:%23ff3399″]सजावट, खाना, म्यूजिक, होटल बुकिंग, ट्रेवल बुकिंग, कार्ड प्रिंटिंग और वेन्यू पर होने वाला खर्च, एक्ससिडेंट होने पर, या प्राकृतिक आपदा के समय होने वाले प्रॉपर्टी नुकसान पर बीमा कवर देती है।[/vc_column_text][vc_custom_heading text=”3-एच डी ई एफ सी एर्गो” font_container=”tag:h3।text_align:left।color:%23ff3399″]यह केवल तीन स्थितियो में बीमा कवर प्रदान करती है जैसे प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ़, साइक्लोन, या भूकम्प की वजह से शादी कैंसिल हो जाए। वर या वधु दुर्घटनाग्रस्त हो जाए या चोरी हो जाए तो नुकसान की भरपाई बीमा कम्पनी द्वारा की जाती है।[/vc_column_text][vc_custom_heading text=”वेडिंग इशुरेंस पॉलिसी में किसका कवर मिलता है” font_container=”tag:h2।text_align:left।color:%23ff3399″][vc_custom_heading text=”होटल बुकिंग” font_container=”tag:h3।text_align:left।color:%23ff3399″]आप होटल बुक करा चुके, लेकिन ऐन वक्त पर शादी टल जाए, जिस स्थान पर होटल है वहाँ कोई अनहोनी हो जाए क्या करेंगे। निश्चिंत रहिए आपको बीमा कम्पनी इसकी भरपाई करेगी ताकि आप जल्दी से जल्दी कहीं और फंक्शन का इंतजाम कर सको।[/vc_column_text][vc_custom_heading text=”टिकट” font_container=”tag:h3।text_align:left।color:%23ff3399″]आप डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान कर चुके, टिकट बुक कर चुके लेकिन अचानक प्लान में बदलाव हुआ। या तो जगह चेंज होने लगी या शादी ही टल रही हो, तब भी ये बीमा कवर आपको रिलैक्स होने का और आगे की प्लानिंग का मौका देंगे।[/vc_column_text][vc_custom_heading text=”डेकोरेटर्स को दिया एडवांस” font_container=”tag:h3।text_align:left।color:%23ff3399″]आप लाखो रूपए की सजावट प्लान कर चुके, डेकोरेटर्स को एडवांस दे चुके लेकिन अब शादी ही नही हो रही तो क्या करेंगे। डेकोरेटर्स से पैसे वापस मांगेंगे? चिंता मत कीजिये ये भी बीमा पॉलिसी में कवर है।[/vc_column_text][vc_custom_heading text=”कैटरर्स को दिया एडवांस” font_container=”tag:h3।text_align:left।color:%23ff3399″]100 से ज्यादा प्रकार के व्यजन की लिस्ट आपने कैटरर्स के हाथों में थमा दी। पर शादी की मिठाई से पहले ही किसी भी प्रकार की अड़चन ही घुस गई तो, तो दिमाग को रिलैक्स रखिये, आपको इस पर भी बीमा कवर मिलेगा।[/vc_column_text][vc_custom_heading text=”कार्ड प्रिंटिंग ” font_container=”tag:h3।text_align:left।color:%23ff3399″]शादी तय होने के बाद कार्ड प्रिंटिंग होना लाजमी है, अब शादी कैंसिल होने पर प्रिंटेड कार्ड्स का तो कुछ नही हो सकता पर आपको इशुरेंस क्लेम तो मिल ही सकता है।[/vc_column_text][vc_custom_heading text=”ज्वेलरी पर होने वाला खर्च” font_container=”tag:h3।text_align:left।color:%23ff3399″]ज्वेलरी पर इतना अंधाधुंध खर्च किया जाता है मानों ये ज्वेलेरी रोज ही पहननी हो। लेकिन यही गहने अगर चोरी हो जाए तो दिल धकक से रह जाता है। पर अगर इस पर भी आपको बीमा कवर मिले तो चिंता आधी रह जाती है। इसके अलावा भी अलग अलग कम्पनी अलग अलग आफर के साथ कवर प्लान देती है। एक बात का और ध्यान रखे कि नुकसान की भरपाई केवल इस आधार पर होगी कि आपने कितने का बीमा कवर प्लान लिया है।[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]

[amazon box="B07CQ8FL7V,B07K5YRWDS,B077T6BJ7G,B077Q6ML95" grid="3"]
Previous Post
flower jewellery for haldi online shopping
Hindi

हल्दी के लिए फूल वाली ज्वेलरी । Flower Jewellery For Haldi & Mehndi

Next Post

ढोलक पर के बन्ना गीत lyrics – दीदी संग ब्याह रचा के फंस गए जीजा जी Didi Sang Byah Racha Ker Fas Gaye Jija Ji New (With Lyrics)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!