ब्राइडल हेयर स्टाइल

ब्राइडल हेयर स्टाइल-Bridal Hairstyle For Glamorous Look

शादी में हर काम जरूरी होता है। इसमें सबसे जरूरी काम दुल्हन के होते है। अब शादी उसकी है तो सबसे अच्छा लगने का हक भी दुल्हन का होता है। ब्राइडल हेयर स्टाइल दुल्हन के पूरे लुक पर असर करता है।लहंगे के साथ सर चुनी लगी हो या नहीं, ब्राइडल हेयर स्टाइल सही होना जरूरी है।
बाकि के एक्सेसरीज के साथ साथ ब्राइडल हेयर स्टाइल पर भी ध्यान दीजिये।अपनी पसंद के हिसाब से ब्राइडल हेयर स्टाइल सिंपल हो सकता है। कुछ ब्राइड्स को फैंसी ब्राइडल हेयर स्टाइल पसंद आता है। सिंपल से लेकर फैंसी ब्राइडल हेयर स्टाइल आपको इस पोस्ट में मिलेंगे।[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]

सिंपल हेयर स्टाइल (Simple Hairstyle)

बहुत दुल्हनों को सिंपल स्टाइल पसंद आते है। यह ब्राइडल हेयर स्टाइल सिंपल होते है लेकिन अच्छा लुक देते है। शादी के साथ इन हेयर स्टाइल्स को आप कभी भी बना सकते है।आइए देखते है कुछ सिंपल हेयर स्टाइल्स।[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]

1. हाफ ओपन हेयर के साथ प्लेटेड स्टाइल (Plaits Hairstyle For Long Hairs)

ब्राइडल हेयर स्टाइल
ब्राइडल हेयर स्टाइल

यह ब्राइडल हेयर स्टाइल रोमांटिक दुल्हनों को ज्यादा पसंद आएगा। आधे बाल को नीचे कर्लस अच्छा लुक देता है।
ऊपर के बालों से प्लेट बनाना इस ब्राइडल हेयर स्टाइल को और अच्छा बनाएगा। प्लेट्स में आप अपने पसंदीदा फूल भी लगा सकते है।[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]

छोटा बन (Bun Hairstyle For Wedding)

ब्राइडल हेयर स्टाइल
ब्राइडल हेयर स्टाइल

अगर आपके बाल छोटे है तो डरिये मत। सभी बालों को बांध कर नीचे एक छोटा सा बन बना लीजिये।
यह बहुत प्यारा लगेगा। पिन की सहायता से बाल अचे से बांध लें।सॉफ्ट लुक के लिए थोड़े बाल ढीले छोड़िये।[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]

वेव ब्राइडल हेयर स्टाइल (Hairdos For Short Hair)

ब्राइडल हेयर स्टाइल
ब्राइडल हेयर स्टाइल

जिनके छोटे बाल होते है वो हमेशा सोचते है की केसा हेयर स्टाइल बनाये। ऐसे में बालों को नीचे से वेव की शेप देना अच्छा रहता है। ड्रायर और ब्रश की मदद से यह हेयर स्टाइल बनाये। यह विंटेज ब्राइडल हेयर स्टाइल आपके छोटे बालों के लिए सही है।[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]

हेलो ब्रैड (Indian Braid Hairstyles For Long Hair)

ब्राइडल हेयर स्टाइल
ब्राइडल हेयर स्टाइल

क्या आपको भी प्लेटेड डिज़ाइन पसंद है? अगर हां तो क्यों नहीं इस सिंपल डिज़ाइन को थोड़ा मॉडिफाई किया जाये।सर के एक साइड से प्लैट्स बनाते हुए दूसरी साइड तक ले जाएं। आपकी हेलो ब्रैड बन जाएगी।इस सिंपल डिज़ाइन से आप एक प्यारा लुक पा सकती है।[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]

मोटा बन (Bridal Hair Buns)

ब्राइडल हेयर स्टाइल
ब्राइडल हेयर स्टाइल

अगर आपके बाल लम्बे है तो यह हेयर स्टाइल आपके लिए है। अपने सरे बालों को एक साथ लेकर बन का शेप दीजिये। अपने बालों को ब्रश की मदद से जरूर फुलाएं।ऐसा करने के बाद ही पिन की सहायता से बन बनाएं।[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]

मेस्सी बन (Indian Bun Hairstyles For Long Hair)

ब्राइडल हेयर स्टाइल
ब्राइडल हेयर स्टाइल

अपने लम्बे बालों को मेस्सी बन से ग्रेडिएंट लुक दीजिये। स्ट्रैट हो या कर्ली, दोनों ही स्टाइल के बालों के लिए यह हेयर स्टाइल परफेक्ट है।गर्मियों में होने वाली शादियों की दुल्हन के लिए यह हेयर स्टाइल परफेक्ट है।[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]

फिशटेल ब्रैड (Indian Long Hair Bridal Hairstyles)

ब्राइडल हेयर स्टाइल
ब्राइडल हेयर स्टाइल

लम्बे बालों के लिए यह परफेक्ट वेडिंग हेयर स्टाइल है। दुल्हन के बालों की फिशटेल ब्रैड पर मोगरे के फूल जरूर लगाएं।यह बहुत अच्छा और ट्रेडिशनल लुक देता है।सोनम कपूर के इस हेयर स्टाइल ने एक नया ट्रेंड सेट कर दिया है।[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]

वॉटरफॉल ब्रैड (Indian Hairstyles For Long Hair)

 

ब्राइडल हेयर स्टाइल
ब्राइडल हेयर स्टाइल

चेहरे के साइड से आते हुए बालों की तो बात ही अलग होती है। साइड से बानी हुई ब्रैड दुल्हन को एक यूनिक लुक देता है।इसको कम्पलीट करने के लिए इस पर फूल जरूर लगाएं।रोमांटिक ब्राइड्स के लिए यह एक परफेक्ट हेयर स्टाइल है।[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]

साउथ इंडियन ब्राइड हेयर स्टाइल्स (South Indian Bride Hairstyles )

ब्राइडल हेयर स्टाइल
ब्राइडल हेयर स्टाइल

साउथ की शादी में सब अलग होता है। रस्मो से लेकर दुल्हन के कपड़ों तक सब यूनिक होता है।
ऐसे में दुल्हन का हेयर स्टाइल भी मायने रखता है। साउथ इंडियन ब्राइड का हेयर स्टाइल बड़े अच्छे से बनाया जाता है।हेयर स्टाइल उनके पूरे लुक को एफेक्ट करता है।लम्बी प्लेटेड हेयर ट्रेडिशनल ब्राइडल हेयर स्टाइल है। पूरी चोटी फूलों से सजी हुई होती है।यह ट्रेडिशनल हेयर स्टाइल दुल्हन को बहुत प्यारा लुक देता है।[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]

फूलों से भरा हुआ बन हेयर स्टाइल (Wedding Hairstyle)

ब्राइडल हेयर स्टाइल
ब्राइडल हेयर स्टाइल

यह हेयर स्टाइल हर दुल्हन को पसंद आता है। बालों का बन है स्टाइल बनाकर, उसे फूलों से सजाएं। ताज़े फूल आपके बालों को और सुन्दर बना देंगे।
फूलों से दुल्हन का फ्रेश लुक भी आता है।[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]

बंगाल ब्राइड का हेयर स्टाइल (Bengal Bride)

ब्राइडल हेयर स्टाइल
ब्राइडल हेयर स्टाइल

बंगाली ब्राइड्स ज्यादातर पफ हेयर स्टाइल फॉलो करती है। आगे से बालों का पफ और पीछे एक बड़ा सा बन। बंगाली दुल्हन के सर पर मुकुट भी लगता है।इसी कारण से यह हेयर स्टाइल उनके लिए सही रहता है।लेकिन यह जरूरी नहीं की सिर्फ बंगाली ब्राइड ही यह हेयर स्टाइल बना सकती है।कोई भी दुल्हन इस हेयर स्टाइल को अपना सकती है।[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]

ओपन हेयर विथ सॉफ्ट लॉक (Reception Hairstyle)

 

ब्राइडल हेयर स्टाइल
ब्राइडल हेयर स्टाइल

अपने लम्बे बालों को शो ऑफ करने के लिए इससे अच्छा हेयर स्टाइल नहीं मिलेगा। थोड़े से खुले थोड़े बंधे हुए बाल, दूल्हे का दिल जोरों से जरूर धड़का देगा।
यह हेयर स्टाइल आप रिसेप्शन में भी बना सकती है।[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]

प्रिंसेस स्टाइल विथ रिंगलेट्स (Open Hair Hairstyles)

ब्राइडल हेयर स्टाइल

कर्ली एंड बल्की हेयर दुल्हन को बहुत अच्छा लुक देते है। प्रिंसेस जैसा लुक पाने के लिए इस ब्राइडल हेयर स्टाइल को जरूर बनाएं।
यह हेयर स्टाइल दुल्हन को सबको चौका देने वाला लुक देता है।[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]

टिअरा लुक (Simple Hairstyle For Girls)

 

ब्राइडल हेयर स्टाइल
ब्राइडल हेयर स्टाइल

मॉडर्न ब्राइड्स का यह है मॉडर्न हेयर स्टाइल। इस हेयर स्टाइल में मैन फोकस टिअरा पर रहता है।
ब्राइड्स के लिए ट्रेडिशनल हेयर स्टाइल के अलावा यह अच्छा ऑप्शन है ।[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]

[amazon box="B07CQ8FL7V,B07K5YRWDS,B077T6BJ7G,B077Q6ML95" grid="3"]
Tags: , , , , , , , , , , , , , , , ,
Previous Post
Wedding Day
Hindi शादी का मेन्यू शादी के कार्ड शादी के गाने शादी के गेम्स शादी के फोटोग्राफर

क्या होती है शादी? क्या शादी करना जरुरी है ?

Next Post
मैरिज एनिवर्सरी पर क्या गिफ्ट दे
Hindi Marriage Tips

पति के लिए सबसे अच्छा रोमांटिक उपहार, पति के लिए सालगिरह उपहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!